Categories
Gender Politics Women

गुजरात की महिलाएँ PM मोदी को लिख रही है पोस्टकार्ड, ‘गुजरात की निर्भया को न्याय दिलाओ या चूड़ियाँ पहन लो

गुजरात की दस हजार महिलाओं ने पीएम मोदी को उनका वादा याद दिलाने की खातिर पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने गुजरात की महिलाओं से वादा किया था ‘मैं तुम्हारा भाई हूं,कभी भी पोस्टकार्ड लिख देना’

 

आम आदमी पार्टी की महिला विंग प्रमुख वृंदाबेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने वादा किया था कि समय पड़ने पर हर समय मैं आपके लिए तत्पर रहुंगा। लेकिन आज गुजरात में महिलाओं की हालत ऐसी है कि पुलिस भी उनकी नहीं सुनती। यहां तक की बलात्कार की पीड़ित गुजरात की कई निर्भयाओं को इंसाफ नहीं मिल रहा।

इसके लिए आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने दस हजार पोस्टकार्ड लिए है जिसे वह घर-घर जाकर महिलाओं से लिखवा रही है जो सीधे प्रधानमंत्री मोदी को उनको किए वादे की याद दिलाएगा।

वृंदाबेन ने जनता का रिपोर्टर को बताया कि हम गुजरात में इस मुहिम को शुरू कर चुके है। घर-घर जाकर महिलाओं से 10 हजार पोस्टकार्ड महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बारें में लिखवाएगें जो सीधे प्रधानमंत्री को भेजे जाएगें। उन्होंने कहा कि शायद इससे प्रधानमंत्री को अपनी गुजरात की बहनों से किया वादा याद आ जाए।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

Exit mobile version