गुजरात लौटते ही मोदी पर हमलावर हुए हार्दिक पटेल

नई दिल्ली। छह महीने गुजरात से बाहर बिताने के बाद हार्दिक पटेल गुजरात लौट आए हैं। गुजरात लौटते ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर कड़ा हमला बोला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा कि "प्रधानमंत्री दो लाख रुपये का सूट पहनते हैं और खुद को खादी कहते हैं, आप चरखे के पास बैठ भी नहीं सकते और खुद को महात्मा गांधी कहते हो।"

Hardik Patel

हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन को दोबारा हवा देने की बात कही, और कहा ये आंदोलन आने वाले समय में जारी रहेगा। गौरतलब है कि हार्दिक को पिछले साल छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहने की शर्त पर जमानत दी थी। उनकी यह समयसीमा इसी महीने 17 जनवरी को समाप्‍त हो गई। हार्दिक के मुताबिक उनके खिलाफ जो भी केस चल रहे हैं इनकी उन्‍हें परवाह नहीं है। वो पाटीदार समुदाय के लिए आंदोलन करते रहेंगे।

हार्दिक पटेल ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा को दौरान बीजेपी की खिलाफत करने की बात कही। उन्होंने कहा जो पार्टी उनका सहयोग देगी वह उसी का साथ देंगे। दोपहर बाद हार्दिक पटेल जैसे ही गुजरात पहुंचे उनका स्वागत सैकड़ों की संख्या में मौजूद पटेल समुदाय के लोगों किया। इसके बाद उन्होंने हिम्मतनगर में एक रैली को संबोधित किया। हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने आज की रैली की ‘‘पटेल कोटा आंदोलन के दूसरे दौर की शुरूआत’’ बताया है।
 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि उनकी सरकार हार्दिक और उनके अन्य पक्षकारों से आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। मु्ख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने उन्हें हिम्मतनगर में रैली करने की अनुमति दी है।

Courtesy: National Dastak
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES