Categories
Communal Organisations Communalism Politics

हिंदू विरोधी काम कर रहे हैं मोदी, देशभक्त थे नाथूराम गोडसे: हिंदू महासभा

अलीगढ़। नोटबंदी के सरकार के फैसले ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को मुश्किल में डाल दिया है। नोटबंदी पर सरकार के फैसले को लेकर हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी ऐसे समय में की गई जब हिन्दुओं की शादी का माह शुरू हो रहा था। 

Hindu Mahasabha
 
गौरतलब है कि 10 नवम्बर से हिन्दुओं की शादी शुरू हो रही थी और मोदी सरकार ने 8 नवम्बर को नोटबंदी का ऐलान कर दिया। जिसके चलते हिंदू परेशान हैं। हिंदू महासभा ने कहा कि यह हिन्दुओं को परेशान करने के लिए लिया गया फैसला है। महासभा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताते हुए चेतावनी दी कि फिर से गोडसे को जन्म दे देंगे।
 
रविवार को अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडे ने नोटबंदी पर लोगों की परेशानियों पर प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का जमकर विरोध किया। पूजा शकुन पांडे ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया और मोदी को चेतावनी भी दे डाली।
 
पूजा ने कहा हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में नाथूराम गोडसे, मदन मोहन मालवीय, वीर सावरकर जैसे नाम शामिल थे। जो लोग मोदी-मोदी कह रहे हैं, उनको आगाह करना चाहती हूं कि इस संगठन को सत्ता का लालच कभी नहीं रहा, ये संगठन सच्चे देशभक्तों का है। ध्यान रखिएगा, अगर फिर से गांधी बनने की कोशिश की तो हम कुछ कर पाएं या न कर पाएं, लेकिन गोडसे को फिर से जन्म दे देंगे।

पूजा शकुन पांडे ने ये भी कहा कि ये सरकार हिंदुत्व विरोधी है। मोदी सरकार ने हिंदू शादियों से पहले ही नोटबंदी कर दी। विमुद्रीकरण नहीं वि-मोदी-करण लेकर आओ और देश बचाओ। आपने विमुद्रीकरण नहीं किया आपने करेंसी को रिप्लेस किया है।
 

Exit mobile version