बागपत। यूपी चुनाव से पहले भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। बागपत जिले में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने न तो भाजपा को कभी वोट दिया है और नहीं कभी देंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर हर आतंकवादी मुस्लिम होता है। बीजेपी एक राष्ट्रभक्त पार्टी है और यही कारण है कि मुस्लिम समाज बीजेपी को वोट नहीं करता है। वर्मा ने आगे यहां तक कहा कि उन्हें मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुस्लिम कभी बीजेपी को वोट नहीं करेगा।
बागपत में भाजपा युवा स्तरीय सम्मेलन था जहां वह अतिथि के रूप में पहुंचे थे। अपने इस बयान के बाद प्रवेश वर्मा खुद तो घिरते नजर आ ही रहे हैं बल्कि उनके बयान ने पार्टी के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुसलमानों ने तो भाजपा को कभी वोट नहीं दिया और न ही कभी देंगे क्योंकि बीजेपी एक राष्ट्रभक्त पार्टी है।
मीडिया से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर हर हाल में बनकर रहेगा। इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। इसके लिए उन्हें किसी एक समुदाय के वोट की जरूरत नहीं है। प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, 'मेरा अनुभव यही कहता है कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी को वोट देने से अपनी दूरी बनाकर रखता है।' बता दें कि प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। वह दिवंगत बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
भाजपा सांसद के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद भाजपा भी विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। राजनीतिक दलों ने यह आरोप लगाया है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद सपा और बसपा प्रवेश वर्मा से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
Courtesy: National Dastak