Categories
Communal Organisations Communalism Minorities Politics

हरियाणा: गाय को पूजने वाले हिन्दू बड़ी संख्या में गाय की तस्करी में शामिल

हरियाणा। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गोहत्या के खिलाफ संभवतः देश का सबसे कड़ा कानून बनाया गया। हरियाणा में गाय से जुड़े अपराधों को लेकर एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गौ तस्करी में गाय की रक्षा करने वाले धर्म को मानने वाले हिन्दू भी गौ तस्करी के व्यापार में जोर-शोर से जुड़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार हर 6 में से एक तस्कर हिन्दू है।

cow smuggling

इस रिपोर्ट में पूरे हरियाणा में गाय तस्करी और उससे जुड़े अन्य अपराधों को लेकर अपराधियों का रिकॉर्ड सामने रखा गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 महीनों में 86 हिन्दुओं पर गौ तस्करी और उससे जुड़े अन्य अपराधों में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं करीब 421 मुसलमानों पर इस तरह के अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। करीब 15 सिखों पर भी इस तरह के मामले दर्ज हैं।

हरियाणा में बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश में गौहत्या के खिलाफ कानून बनाया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम 2015 के तहत 1 जनवरी 2016 से 31 अगस्त 2016 तक 513 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले गाय की तस्करी से जुड़े हैं। वहीं कुछ मामले गोहत्या और बीफ बेचने के भी हैं। इन सभी मामलों में 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
इन आंकड़ों के सामने आने के बाद गोरक्षा से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया कि तस्कर खुद को बचाने के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये मामला कारोबारी है और इसे धर्म से जोड़ना उचित नहीं है।

Courtesy: National Dastak
 

Exit mobile version