हरियाणा। हरियाणा से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जाति विशेष के लोगों को संरक्षण देने और राज्य में दलित और पिछड़ों के सुरक्षित न होने की बात कही। वो सिरसा में एक निजी कार्यक्रम में मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए। सैनी ने कहा की आज एक जाति विशेष के लोग दलित और बैकवर्ड समाज के लोगों पर दबाव बनाना चाह रहे हैं।
सैनी ने कहा की मुझ पर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पर हमला करने वाले एक जाति विशेष के लोग अपनी दादागिरी कर दलित और पिछड़े वर्ग के लोगो को दबाना चाहते हैं। वहीं सुरक्षा बढ़ाने के सवाल पर सैनी ने कहा की मुझे कोई परवाह नहीं जो इस धरती पर आया है उसे एक दिन जाना ही होगा, मुझे नहीं बल्कि मेरे कार्यकर्ताओं को मेरी बहुत चिंता रहती है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जाट आंदोलन का विरोध करने के कारण राजकुमार सैनी पर एक युवक ने स्याही फेंक दी थी। उन्होंने कहा मुझ पर जो हमला हुआ उसके बाद हमारी पार्टी के नेता भी कह रहे है की स्याही ही तो फेंकी है कोई तेज़ाब तो नहीं फेंका। सैनी ने कहा इस तरह की बयानबाज़ी के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन सरकार उन लोगों को शह दे रही है।
Courtesy: National Dastak