ई-वॉलेट के जरिए किए गए भुगतान में आॅनलाइन पोर्टल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। ये शिकायत आरएमएल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है। आरोप है कि आरएमएल के वरिष्ठ चिकित्सक राजीव सूद के साथ एयर टिकट बुक कराने के नाम पर आॅनलाइन पोर्टल ने 1.18 लाख रुपये की ठगी की है।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कन्सल्टेंट एंड यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सूद ने बताया कि 22 दिसंबर 2015 को उन्होंने एक आॅनलाइन पोर्टल पर पूरी फैमली के लिए एयर टिकट बुक कराई थी।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, 23 दिसंबर को ई-मेल के जरिये उन्हें जानकारी दी गई कि उनकी टिकट रद कर दी गई है और धनराशि उनके ई-वालेट में अपडेट कर दी गई है।
उन्होंने जब इसका कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि एयर फेयर बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है, जबकि इस संबंध में उन्हें एक बार भी पूछा नहीं गया। राजीव सूद ने ई-वालेट के जरिये 23 दिसंबर को दोबारा जब एयर टिकट बुक करने की कोशिश की।
उन्होंने 1.11 लाख की एयर टिकट बुक की। लेकिन कंपनी ने टिकट बुक करने से इन्कार कर दिया कि उनके ई-वालेट में बैलेंस नहीं है।
जबकि इस आॅनलाइन ठगी के मामले में नई दिल्ली जिला डीसीपी ब्रज किशोर का कहना है कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है, देरी से रिपोर्ट दर्ज होने की उन्हें जानकारी नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
Courtesy: Janta Ka Reporter