लखनऊ। बीएसपी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ में आज एक चुनावी रैली को संबोधित किया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी उम्मीदवार अरमान खान के लिए चुनाव प्रचार करने लखनऊ आए थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा जुबानी हमला किया। वहीं सूबे की सपा सरकार को भी खरी खोटी सुनाईं।
लखनऊ के फाउंटेन चौराहा अकबरीगेट पर चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा "नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए हैं, लेकिन वह वादे भूल गए।" बसपा नेता ने कहा कि "मोदी अपने भाषण में कहा करते थे कि गरीबी दूर करेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, विदेश से कालाधन लाएंगे और कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं, नरेंद्र मोदी ने इतना गलत प्रचार करके देश को लाइन में लगा दिया।" उन्होंने आगे कहा "नोटबंदी के दौरान गाँव के लोगो को बैंको के बाहर चार-चार दिन रजाई ले कर वही सोना पड़ा आज सत्ताईस दिन पूरे हो गये हैं, अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है।" बीएसपी नेता ने कहा कि "मोदी जी कभी अपने भाषणों में धमकाते हैं और कभी वो सीना पीटने लगते हैं, प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अब तक सात बार रो चुके है।" मोदी पर नसीमुद्दीन ने एक शेर पढ़ते हुए कहा "इस तरह अपने गुनाहों को छुपा लेता है, मुल्क जब गुस्से में आता है वो रो लेता है।"
उन्होनें कहा की वह चाय बेचते थे और उनकी माँ मजदूरी करती थीं। मैं पूछना चहता हूं "उन्होंने 80 करोड़ के कपड़े पहन डाले मोदी जी ये काला धन है या सफेद अगर आप नही बताओगे तो लखनऊ की जनता जवाब देगी तो आप भूल नही पाओगे ये ड्रामा कबतक चलेगा।" बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने घोषण प्रत्र में कहा है "मैं मन्दिर बन बनवाऊंगा चुनाव घोषित हो चुके है अब मन्दिर बन बनवाएंगे।" सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया है चुनाव में इस तरह की कोई बात नही करेगा। उन्होंने कहा कि "चुनाव आयोग से मेरी अपील है कि अमितशाह को गिरफ्तार किया जाए।"
उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "अखिलेश ने क्या काम किया उनके पिता कह चुके हैं कि आप ने इतना काम नहीं किया पूरे उत्तर प्रदेश में 500 दंगे करा दिये, मुजफ्फरनगर के दंगे ने सबको हिला कर रख दिया है, दादरी में अखलाख को घसीटा गया कहते है काम बोलता है चुनाव में पब्लिक इसका जवाब देगी, दंगे होते नही कराए जाते है कहते है काम बोलता है अगर काम अच्छा काम किया होता तो गठबंधन की क्या जरूरत थी उन्होने कहा कांग्रेस खाट सभा करती रही उसकी खाट उठ गयी है कांग्रेस डूबता जहाज है।"
Courtesy: National Dastak