जेएनयू में अनशन पर बैठे दिलीप यादव को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। अभी कुछ देर पहले सादी वर्दी में कुछ पुलिस वाले आए और पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर बैठे बहुजन छात्र दिलीप यादव को उठाकर ले गए। जब पुलिस वाले उन्हें ले जा रहे थे तो उस वक्त अनशन स्थल पर छात्रों की संख्या अत्यंत ही कम थी। इसी का फायदा उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें ले गई। उन्हें कहाँ ले जाया गया है, यह किसी को भी पुलिस ने नहीं बताया है। इस बात को लेकर जेएनयू के छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि दलित-पिछड़ों के छात्रों पर जारी भेदभाव को रोकने हेतु नामांकन में वायवा अंक घटाकर तीस से दस करने, अब्दुल नाफे कमेटी की सिफ़ारिशों को लागू करने, लापता छात्र नजीब अहमद की वापसी सहित कई अन्य मांगों को लेकर दलित-वंचित समूहों के छात्र पिछले दिसंबर माह से ही आंदोलन कर रहे हैं।
जेएनयू वीसी द्वारा छात्रों की जायज मांगों को अनसूना करते हुए 15 छात्र नेताओं को ही निलंबित कर दिया है, जिनमें सारे के सारे दलित, पिछड़े, आदिवासी व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र हैं। अनशनकारी छात्र नेता दिलीप यादव को भी निलंबित कर दिया गया था। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जेएनयू में भी एचसीयू की भांति दूसरा रोहित बेमुला बनाने पर आमादा है।
Cortesy: National Dastak