सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन लेने की UGC और JNU की द्रोणाचार्य वाली ज़िद का विरोध कर रहे दिलीप यादव AIIMS की इमर्जेंसी में भर्ती।
24 जनवरी को JNU में हड़ताल। देश भर के विश्वविद्यालयों से समर्थन की लहर।
नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की तेजस्वी यादव की माँग।
सांसद अली अनवर, और जयप्रकाश यादव समर्थन में। संदीप दीक्षित समेत कई नेताओं ने पक्ष में बयान दिया। कौशल पवार, वीरेंद्र यादव, प्रेम कुमार मणि समेत कई साहित्यकार समर्थन में आगे आए।
JNU में बहुजन छात्रों का आंदोलन चैनलों पर क्यों नहीं है? क्योंकि वहाँ बैठे संपादकों, एंकरों को डर है कि एडमिशन की प्रक्रिया पारदर्शी रही तो उनके बच्चे क्या भीख माँगेंगे।
नामवर सिंह ने आरक्षण को लेकर ठीक यही कहा था। उनके शब्द थे – ग़लत हूँ तो मुझे करेक्ट कीजिए – सब जगह वे लोग आ जाएँगे तो ब्राह्मणों, ठाकुरों के बच्चे क्या भीख माँगेंगे।