Categories
Communal Organisations Communalism Dalit Bahujan Adivasi Education Freedom Minorities Rule of Law

JNU: नजीब के लिए भूख हड़ताल कर रहे आदिवासी छात्र की हालत बिगड़ी

नई दिल्‍ली। तीन सप्ताह से ज्यादा समय से लापता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इसके लिए विवि के छात्र लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आठ दिन पहले एनएसयूआई छात्र नेता सनी धीमान सहित चार छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके बावजूद प्रशासन नजीब अहमद के बारे में गंभीर नजर नहीं आ रहा। 

JNU

भूख हड़ताल कर रहे चारों छात्रों की हालत बिगड़ गई है। इनमें अनिल मीना की हालत ज्यादा खराब है। छात्रों ने अभी तक अनशन खत्म करने के संकेत नहीं दिए हैं। नजीब के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिजनों से मिल चुके हैं। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। छात्रों को प्रदर्शन करने से भी लगातार रोका जा रहा है। 
 
जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने की मांग को लेकर धरने पर बैठने गई उसकी मां और परिवार के दूसरे लोगों के साथ पुलिस ने रविवार को बदसलूकी की और काफी दूर तक उन्हें घसीट कर ले गई। जेएनयू के छात्रों ने इस सिलसिले में इंडिया गेट के पास धरने का ऐलान किया था लेकिन धारा 144 की वजह से पुलिस ने उन्हें वहां जमा होने की इजाज़त नहीं दी।
 
नजीब की मां को पुलिस घसीट कर वहां से ले गई और हिरासत में ले लिया हालांकि बाद में मायापुरी ले गए। कई छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।

Exit mobile version