कैंपस में हथियारों के साथ नजर आए ABVP के DU छात्रसंघ अध्यक्ष

नई दिल्ली।  दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष और कुछ अन्य लोगों के साथ उनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में वे विश्वविद्यालय परिसर में बंदूकों के साथ दिखाई दे रहे हैं। 

DU Student Union President with weapons
Image: Social Media
 
एनएसयूआई ने तंवर से जुड़े मामले की जांच की मांग की है। आपको बता दें तंवर आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 
 
आरोप है कि डुसु ऑफिस में आयोजित स्मारक सेवा से यह तस्वीर ली गई हैं। तंवर ने दावा किया है कि बंदूकें सामाजिक कार्यकर्ता भाई प्रदीप को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे ये बंदूकें उन सुरक्षा अधिकारियों के थे। उन्होने आगे दावा किया कि तस्वीरें उनकी इच्छाओं के खिलाफ क्लिक की गई। 
 
तंवर ने कहा कि स्मारक सेवा में कुछ मेहमान फोटो करना चाहते थे और उन्होने मेज पर बंदूकों को रखा था। मैने फोटों खींचने को मना भी किया लेकिन वह नहीं रुके और बिना मेरी जानकारी के उन्हें अपलोड कर दिया। 
 
एनएसयूआई ने इस मामले की जांच की मांग की है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति का माहौल बिगाड़ रही है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति का माहौल बिगाड़ रही है। एनएसयूआई इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। हम इसके खिलाफ जांच की मांग की है और यूनिवर्सिटी को भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।
 
आपको बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी चार में तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। अमित तंवर को छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया था और प्रियंका छाबरी को उपाध्यक्ष और अंकित संगवान नए सचिव बने थे।

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES