Categories
Politics

‘कोल्ड ड्रिंक का ऐड देखकर पीएम मोदी ने लिया था नोटबंदी का फैसला’

नई दिल्ली। इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है। जहां सरकार लगातार नोटबंदी को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही है। इसी बीच कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। 

संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दिए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नोटबंदी का उल्लेख करते हुए कहा कि टीवी पर कोल्ड ड्रिंक का एक विज्ञापन दिखाई देता है जिसमें ऐड कर रहा हीरो कहता है- ‘आज कुछ तूफानी करते हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी ऐड से प्रेरित होकर नोटबंदी का फैसला किया है।

Modi Note ban

आपको बता दें कि इससे पहले विख्‍यात अमेरिकी अर्थशास्‍त्री स्‍टीव एच हैंके ने भी पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की कड़ी आलोचना की थी। हैंके ने कहा कि नोटबंदी ‘लूजर्स’ (हारने वालों) के लिए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अंदाजा नहीं है कि देश किस दिशा में आगे बढ़ रहा है। मेरीलैंड की जॉन्‍स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले हैंके ने ट्वीट कर कहा, ”नोटबंदी हारने वालों के लिए है और यह शुरुआत से ही गलत तरीके से लागू किया गया। कोई नहीं, यहां तक कि मोदी को भी नहीं पता है कि भारत किस दिशा में जा रहा है।” 
 
वाशिंगटन के केटो इंस्‍टीट्यूट में ट्रबल्‍ड करंसी प्रोजेक्‍ट के निदेशक और वरिष्‍ठ फेलो, हैंके ने पहले कहा था कि ”भारत में मोदी की नोटबंदी को अपनाने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा नहीं है… उन्‍हें यह बात पता होनी चाहिए थी।”

Courtesy: National Dastak
 

Exit mobile version