Categories
Politics

खराब मौसम नहीं, कम भीड़ की वजह से बहराइच रैली में नहीं उतरा मोदी का हेलीकॉप्टर

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नोटबंदी से पैदा दिक्कतों ने जो नाराजगी पैदा की है उसकी वजह से लोग बहराइच रैली में नहीं आए? क्या सरकार का अचानक नोटबंदी का फैसला बीजेपी का वाटरलू साबित होगा।

Modi bahraich rally
 
रविवार यानी 11 दिसंबर से ही बहराइच (यूपी) में सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर यहां क्यों नहीं उतरा। वह क्या चीज थी कि यहां रैली को संबोधित करने के लिए आने वाले मोदी का हेलीकॉप्टर जमीन से उतरने से पहले ही दूसरी ओर मुड़ गया।

हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से नहीं उतरा या फिर रैली में कम भीड़ की वजह से।

अगर बीजेपी के फेसबुक पेज पर गौर करें तो पाएंगे कि मोदी के रैली स्थल पर बहुत कम भीड़ थी। खाली कुर्सियां, भाजपा के स्टार प्रचारकों का लचर रेस्पांस और भीड़ खींचने वाले नेताओं के रवैये से यूपी में भाजपा की जीत को लेकर कई सवाल पैदा हो गए हैं। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर छापी थी कि राज्य के भाजपा नेताओं के बीच चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की आशंका गहराने लगी है। नोटबंदी के भयानक नतीजों के बाद तो ऐसी आशंका और मजबूत हो गई है।

अगर मोदी का हेलीकॉप्टर अगर रैली स्थल पर नहीं उतरा तो क्या इसकी वजह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का खराब रेस्पांस था। जबकि प्रचारित किया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से रैली स्थल पर मोदी का हेलीकॉप्टर नहीं उतरा। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी खराब मौसम की वजह से नहीं बल्कि रैली में कम भीड़ की वजह से नहीं उतरे।

प्रधानमंत्री मोदी को भव्यता पसंद है। वे बड़े स्तर पर आयोजन के हिमायती हैं। बहराइच की कम भीड़ की वजह से शायद भव्यता पसंद मोदी रैली करने नहीं आए। उनके इस रवैये की वजह से ही शायद मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहा जा रहा है। रविवार को रैली में उनकी आवाज मोबाइल से सुनाई जा रही थी। इसमें वहां जमा लोगों को एक बार फिर आश्वस्त किया जा रहा था कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है। जबकि हकीकत यह है कि रैली में सजाने के लिए फूल विदेश से मंगाए गए थे। मंच और रैली स्थल की सजावट विदेशी फूल से करने की वजह से नोटबंदी से परेशान लोगों में गुस्सा दिख रहा था। मोदी जी का गरीबों का गरीबों के लिए सरकार का जुमला लोगों को पच नहीं रहा था।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नोटबंदी से पैदा दिक्कतों ने जो नाराजगी पैदा की है उसकी वजह से लोग रैल में नहीं आए? क्या सरकार का अचानक नोटबंदी का फैसला बीजेपी का वाटरलू साबित होगा।
  

https://www.facebook.com/BJP4UP/photos/pcb.1837786773100078/1837785773100178/?type=3&theater
 

Exit mobile version