नोटबंदी के बाद नए नोट लेने की मची अफरातफरी में जनता अव्यवस्थाओं के बीच पिस रही है । चारो तरफ से एटीएम की लाईन में खड़े होने से मरने की खबरे आ रही हैं शनिवार को नए नोट लेने के लिए बैंकों में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ के बीच महाराष्ट्र और केरल में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।
सुबह से खाली पेट बैंक पहुंच रहे लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। अतिरिक्त काउंटरों की कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकांश जगह एक ही लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।
इस मारामारी के कारण मध्य प्रदेश का एक मामला सामने आया है जिसमें एक रिटायर्ड कर्मी को हार्ट अटैक से मौत हो गई।
500-1000 के पुराने नोट बदलने की जद्दोजहद में मध्य प्रदेश के सागर में एक रिटायर्ड कर्मी को हार्ट अटैक आ गया। वह करीब 30 मिनट बैंक के बाहर पड़ा रहा। हैरानी की बात यह है कि बैंक की लाईन में खड़े लोग अपनी लाईन में ही खड़े रहे कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
मप्र के सागर में मकरोनिया क्षेत्र में यूनियन बैंक में शनिवार को सुबह रिटायर्ड अकाउंटेंट विनोद कुमार पांडे 4000 रुपए के 500-1000 के नोट लेकर उन्हें चेंज कराने पहुंचे थे।
Courtesy: Janta ka Reporter