पांच राज्यों में चल रही विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच तेल कंपनियों ने घरेलू व व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी कर झटका दिया है।
एक फरवरी से लागू होने वाली नई दरों के बाद 14.2 किग्रा भार का घरेलू सिलेंडर 67 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 624 की जगह 691 रुपये में मिलेगा।
इससे सब्सिडी कोटा पाने वाले उपभोक्ताओं के लिंकअप खाते में वृद्धि बाद जमा होने वाली सब्सिडी राशि भी 187.29 से बढ़कर 254.20 रुपये हो जाएगी।
वहीं, 19 किग्रा का व्यावसायिक सिलेंडर 140 रुपये की वृद्धि के साथ 1190 की जगह अब 1330 रुपये में मिलेगा।
इसी तरह पांच किलो के छोटे नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 23.50 रुपये की वृद्धि होने से अब यह सिलेंडर 252 रुपये में मिलेगा।
Courtesy: Amar Ujala