Categories
Politics

मीडिया वालों को देख दो-दो सीढ़ियां कूदकर भागे RBI गवर्नर उर्जित पटेल

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी के बाद से इतना डरे हुए हैं कि उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। इसी क्रम में मीडिया के सवाल से बचने के लिए वो दो-दो सीढ़ियां कूदकर भागते नजर आए। जब उन्होंने मीडिया वालों को देखा तो वे दौड़ने लगे और उनके पहुंचने से अपनी कार में बैठकर निकल गए। उर्जित पटेल अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। 

RBI Governer Urjit patel

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जब पटेल को पता लगा कि हॉल के फर्स्ट फ्लॉर के एंट्रेस गेट पर मीडिया वाले उनका इंतजार कर रहे हैं तो वे हॉल के पीछे के रास्ते से निकल गए। जब उन्हें लगा कि पत्रकार उनके पीछे दौड़ रहे हैं तो वे भी दौड़ने लगे।

रिपोर्ट के मुताबिक वे एक समय में दो-दो सीढ़ियां उतरने लगे और मीडियावालों के पहुंचने से पहले ही अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्जित पटेल नोटबंदी को लेकर मीडिया के सवालों का सामना नहीं करना चाहते थे।
 
हाल ही में उर्जित पटेल को संसद की लोक लेखा समिति ने नोटबंदी से जुड़े 10 सवाल भेजे थे। सवालों में पूछा गया कि कितने नोट बंद किए गए और पुरानी करेंसी में से कितना वापस जमा किया जा चुका है, पिछले दो महीनों से आरबीआई के रेगुलेशंस में बार-बार बदलाव क्‍यों हुए, किस कानून और आरबीआई को मिली शक्तियों के तहत लोगों पर अपनी ही नकदी निकालने पर सीमा तय की गई। 
 
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता केवी थॉमस की अगुवाई वाली समिति ने पटेल से पूछा है कि अगर ऐसा कोई कानून नहीं है तो उन पर ”शक्तियों का दुरुपयोग करने के लिए” मुकदमा क्‍यों न चले और उन्‍हें हटाया क्‍यों न जाए।
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान कर दिया था। नोटबंदी के बाद उर्जित पटेल का कई जगहों पर विरोध किया गया था। वहीं ये भी सवाल उठे थे कि नोटबंदी मोदी सरकार ने की या फिर आरबीआई ने। आरबीआई मोदी सरकार का नाम ले रही है और मोदी सरकार आरबीआई का नाम ले रही है।

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version