Categories
Rule of Law

मंदिर में मिला कारतूसः महंत के पास बंदूक

नई दिल्ली। राजस्थान के पुष्कर स्थित विश्वविख्यात ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी के बक्सों में लाखों रुपये, चांदी के बर्तन, आभूषण के साथ कारतूस और कुछ जमीनों के कागजात निकले हैं। सोमपुरी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद प्रशासन द्वारा सील किए गए तीनों कमरों को अब खोला गया है।


 
इनमें एक से लेकर दस रुपये के लाखों रुपए के सिक्के, आठ लाख रुपये से अधिक के नोट, तीन लाख से अधिक रुपये के चांदी के बर्तन व आभूषण, बंदूक के 18 कारतूस व लाखों रुपए की जमीनों के कागजात निकले हैं।  मंदिर में चर्चा है कि महंत के कक्षों से इतना सब कुछ निकला है, तो जरूर देवस्थान विभाग की मिलीभगत के साथ चढ़ावे में हेराफेरी हो रही थी। देवस्थान विभाग के अधिकारी चढ़ावे पर निगरानी करते हैं।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने शुक्रवार को तीसरा मुख्य कक्ष भी खोल दिया, जिसमें लाखों रुपए की रेजगारी मिली। महंत सोमपुरी के कमरों में रखे सभी लोहे के बक्से खोले दिए गए हैं। वर्तमान में ब्रह्मा मंदिर का प्रबंधन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्य समिति कर रही है। इस बीच प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर गौरव गोयल ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दान पेटियों में ही चढ़ावा डालें। प्राप्त चढ़ावे का इस्तेमाल मंदिर के विकास के लिए किया जाएगा।
 
नकारों ने बताया कि सोमपुरी से पहले के महंत लहरपुरी के पास बंदूक थी। ये उसी समय के कारतूस हैं। अब जांच होगी कि लहरपुरी के निधन के बाद सोमपुरी ने इन कारतूसों की जानकारी थाने में क्यों नहीं दी। जमीन के कागजातों में एक प्लाट सोमपुरी ने श्रीमती सीमा रांकावत से खरीदा है।

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version