Categories
Dalit Bahujan Adivasi Freedom Politics Rule of Law

मोदी सरकार की लूट : पहला टारगेट भारतीय रेल


Photo Courtesy: abplive.com

दो लोगों के लिए नई दिल्ली से पटना का 2 ए सी में वेट लिस्टेड टिकट जो 5 अक्टूबर, 2016 को ली गई उसके लिए 4580 रुपये दिए।

आज 17 अक्टूबर को ही लौटने के लिए दो लोगों के लिए पटना से नई दिल्ली का 2 ए सी में वेट लिस्टेड टिकट के लिए 5466 रुपये यानि लगभग 900 रुपये अधिक देने पड़े। रेलवे ने कहा है की राजधानी में डायनामिक प्राइसिंग यानि हवाई जहाज की तरह की टिकट के दाम लगने शुरू कर दिए गए हैं। और टिकट कंफर्म होनें की कोई गारंटी नहीं।

मोदी सरकार कहती है की राजधानी छोड़ हवाई यात्रा करें। यानि पंडित सुरेश प्रभु जी का कहना है की रोटी नहीं मिले तो केक खाइये।

सांसद और विधायकों के बाप के घर से तो टिकट के पैसे लगते नहीं, आम जनता भाड़ में जाए।

यानि भाजपा आम आदमी से भी वही सलूक करेगी जो वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी से कर रही है।

पर इसका भुगतान तो मोदी सरकार को चुनाव में करना ही होगा। मोदी जी को आगे कर यू पी और पंजाब में चुनाव लड़ रही भाजपा का हश्र मैं देख और समझ रहा हूँ, भले पंडित सुरेश प्रभु, पंडित अरुण जेटली, पंडित मनोहर पर्रिकर, पंडित वेंकैया नायडू, पंडित नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, पंडित जगत प्रकाश नड्डा, पंडित प्रकाश जावेडकर, पंडित अनंत कुमार आदि समझ नहीं पाएं।
 

Exit mobile version