मोदीजी क्या आप अपने मामा के घर से पैसा लाकर यूपी वालों को दे रहे हैं?

नई दिल्ली। सोमवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी सरकार बनने के बाद यूपी को प्रति साल एक लाख करोड़ के हिसाब से ढाई सालों में यूपी को ढाई लाख करोड़ रुपया दिया गया, लेकिन यूपी की सपा सरकार ने उन रुपयों को जनता के काम में नहीं लगाया। अब इस भाषण की वजह से ही पीएम मोदी फंसते नजर आ रहे हैं। लोग उनके इस बयान पर सवाल उठा रहे हैं।

Modi mama
 
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा आमचुनाव से पहले कई रैलियों में पीएम मोदी केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों को पैसा देने की बात कहने पर कहते थे कि 'क्या दिल्ली वाले यह पैसा अपने मामा के यहां से लेकर आए हैं? मोदीजी जनता से पूछते थे कि क्या जनता का इन पैसों पर कोई अधिकार नहीं है?'
 
नीचे देखिए वीडियो जिसमें पीएम मोदी कांग्रेस पर पैसे देने को लेकर हमला बोलते थे..

 
पीएम मोदी तो भाषणों में यहां तक कहते थे कि यह जनता का पैसा है और क्या दिल्ली वाले उन्हें भीख दे रहे हैं? पीएम मोदी जनता को भड़काते हुए कहते थे क्या आप भीख का कटोरा लेकर खड़े हैं ये दिल्ली वाले आकर भीख की बातें करते हैं आपको मंजूर है क्या ये आपका अपमान है कि नहीं है? पीएम मोदी कहते थे कि ये दिल्ली वाले कौन सी भाषा बोल रहे हैं। 

लोकसभा चुनावों के प्रचार के समय पीएम मोदी कहते थे कि हिंदुस्तान की तिजोरी पर जनता का हक है ये पैसा किसी दल का या किसी सरकार का नहीं है यह जनता जनार्दन का पैसा है। एक एक पाई पर जनता का हक है। वो कहते थे कि हिंदुस्तान की तिजोरी में जनता जनार्दन का पैसा जमा है।  
 
आपको बता दें कि हर राज्य के लिए एक निश्चित बजट होता है और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने-अपने हिस्से के हिसाब से राज्य के कार्यों में पैसा खर्च करते हैं। जब किसी भी राज्य की जनता टैक्स देती है तो जाहिर सी बात है कि वह टैक्स राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को जाता है। 
 
अब सवाल यह उठता है कि पीएम मोदी ने अपनी सरकार की तरफ से जो पैसे यूपी को दिए उन्हें अपने मामा के घर से तो लाए नहीं होंगे वह जनता के टैक्स के ही पैसे हैं और चूंकि यूपी चुनाव नजदीक आ गया है तो पीएम मोदी भी अब वैसे ही पैसे देने की बात कर रहे हैं जैसे वो लोकसभा चुनावों के दौरान बोलकर कांग्रेस का मजाक उड़ाते थे।

Courtesy: National Dastak

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES