Categories
Politics

मथुरा के गोवर्धन मंदिर में धर्म के नाम पर नोट बदलने का अधर्म: ABP न्यूज़

 एक विशेष खबर के द्वारा एबीपी न्यूज़ चैनल ने भांडा फोड़ा है कि किस तरह मथुरा के गोवर्धन मंदिर में चल रहा है "धर्म के नाम पर नोट बदलने का अधर्म"!

जबकि एक ऒर सारे देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने में जनता की लंबी लाइनें  देखने को मिल रही हैं, कुछ तो जान तक खो बैठे हैं, वहीं दूसरी ऒर ABP न्यूज़ के ख़ुफ़िया कैमरा ने कैद कर लिये हैं मथुरा के मंदिर के  दृश्य जहां बड़ी आसानी से लोग पुजारी को 500 और 1000 रुपये के नोट और कुछ ही देर में उन्हें 100-100 रुपये के नोट वापस मिल जाते हैं. इस सेवा की फीस है 20%. यानि 1000 रुपये के बदले 800।

इतना ही नहीं ABP न्यूज़ के रिपोर्टर ने जब यह पूंछा कि क्या वह 50 लाख मूल्य के पुराने नोट भी बदलवा सकते हैं तो जवाब में पुजारी ने कहा हाँ मगर एक साथ नहीं — 7-7, 10-10 लाख करके।

ध्यान रहे की मंदिरों में दान इकठ्ठा हुए पैसों पर इनकम टैक्स लागू नहीं होता।

देखिये इस एबीपी के विडियो को:

Exit mobile version