मुस्लिमों पर विवादित टिप्पणी पर आजमगढ़ में केशव मौर्या के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

आजमगढ़ को आतंकवाद से जोड़ा: भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य, पुलिस  की जांच

आजमगढ़. परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष द्वारा दिये गये बयान से नाराज उलेमा कौंसिल के लोग उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेंगे। इस संबंध में कौंसिल द्वारा शनिवार की देर शाम शहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद बयान की जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Keshav Prasad maurya
Image: Indian Express

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने आईटीआई मैदान में अपने भाषण के दौरान आजमगढ़ को आतंकवाद से जोड़ा था। इसके बाद शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद मुस्लिम छात्रों ने बयान की निंदा करते हुए केशव प्रसाद का पुतला फूंका था।

देखें वीडियो

इसी बीच शनिवार की देर शाम उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ता राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आमिर रशादी के साथ शहर कोतवाली पहुंचे और आमिर रशादी ने तहरीर देकर आजमगढ़ को बदनाम करने और यहां के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES