Categories
Politics

नागपुर: बीजेपी के पोस्टरों से पीएम मोदी गायब – अमर उजाला

नागपुर में पीएम मोदी की तस्वीर के बिना पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर नागपुर में अगले साल होने वाले निकाय चुनाव के प्रचार के मद्देमजर लगाए गए हैं। पोस्टरों में स्थानीय नेताओं को जगह दी गई है, जबकि पीएम मोदी को नदारद रखा गया है।

Modi

 
ये पोस्टर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और शहर के बाकी हिस्सों में लगाए गए हैं। 

पोस्टरों में माहाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को जगह दी गई है। पार्टी नेताओं का तर्क है कि निकाय चुनाव में उन लोगों को पोस्टरों में जगह दी गई है जो नागपुर से आते हैं। 

बिना पीएम मोदी के ये पोस्टर कौतुहल का विषय इसलिए बने हुए हैं, क्यों कि उनके पीएम बनने के बाद से जहां भी चुनाव हुए हैं, पार्टी ने उन्हीं का चेहरा फ्रंट पर रखा है। ऐसे में पार्टी नेताओं का यह तर्क कि निकाय चुनाव में स्थानीय नेताओं की तस्वीरें लगाई गई है, विपक्ष के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। 

राजनीतिक जानकार इसे नोटबंदी के बाद लोगों के बीच पीएम मोदी की छवि में आए बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं।

Courtesy: Amar Ujala

Exit mobile version