पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के बनासकांठा में पुलिस ने साध्वी जयश्रीगिरी के घर में छापा मारकर 1 करोड़ 26 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाई किलो सोना और दो दर्जन विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की है।
जयश्रीगिरी पूरे इलाके में दबंग साध्वी के रूप में भी जानी जातीं हैं। साध्वी मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी ने 2000 के नए नोट उड़ाए थे, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में आईं थीं।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक व्यापारी ने साध्वी के खिलाफ जान से मारने और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल, पुलिस साध्वी जयश्रीगिरी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक स्थानीय जौहरी की ओर से साध्वी के खिलाफ दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक, साध्वी जयश्री जिले के वडगाम तालुका स्थित मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी हुई है।
पालनपुर के जौहरी प्रीतेश शाह ने साध्वी और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शाह ने तीनों पर आरोप लगाया था कि सस्ती दर पर उसे सोना देने का वादा कर आरोपियों ने उससे पांच करोड़ रुपये लिए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जब तीनों ने अपना वादा नहीं निभाया, तो शाह को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने प्राथमिकी दर्ज कराई।
Courtesy: Dainik Aaj