Categories
Politics

नोटबंदी पर पहली बार मोदी के फैसले के खिलाफ बोली BJP की सांसद – अमर उजाला

प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ अभी तक विपक्षी बोल रहे थे, अब उन्हीं की एक सांसद ने बड़ा बयान दिया है। जानिए किसने और क्या कहा?

Kiron kher

चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का कहना है कि नोटबंदी को लेकर लोग तकलीफ में है। इससे सभी को परेशानी हो रही है। चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के लिए वोट डालने के बाद सांसद खेर ने ये सब कहा।

सांसद खेर ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के कारोबारी परेशान हो रहे हैं। हमें भी परेशानी हो रही है। कैश नहीं है, लोगों के हाथ में पैसे नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पीएम ने हमसे 50 दिन मांगे हैं तो हमें यह वक्त देना चाहिए।

वहीं, सांसद खेर ने विपक्ष की भाषा बोलकर पार्टी की मुसीबत बढ़ा दी है। किरन के पति अनुपम खेर पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं, लेकिन किरण खेर मोदी के फैसले पर सवाल उठा रही हैं। जबकि उन्होंने सांसदों को नोटबंदी के पक्ष में माहौल बनाने का काम सौंपा हुआ है।

पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version