NDTV बैन पर ट्विटर यूर्जस ने कहा, बेहतर होता ZEE NEWS जबरदस्ती देखने का भी आदेश पारित कर दिया जाए

एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए बैन करने वाली सिफारिशो पर जनता का रिपोर्टर ने इस मामले में एनडीटीवी का पूरा समर्थन करते हुए अपनी वेबसाइट को उस दिन 1 घटें के लिए पूरी तरह से काला करने का निर्णय लिया हैं।

NDTV
 

सोशल मीडिया पर भी केन्द्र सरकार के इस तानाशाही फरमान को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। नेता ,राजनेता और तमाम बड़ी शख्सियते इस बैन को लेकर कड़ा विरोध जता रहे हैं।

जनता का  रिपोर्टर द्वारा इस मामले में तमाम निष्पक्ष खबरे प्रकाशित की गई है और मीडिया के खिलाफ इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई करने का पूर्ण विरोध किया है।

जनता का रिपोर्टर द्वारा एनडीटीवी के समर्थन के बाद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ऑफ एयर किए जाने की भरसक निदा करते हुए कहा, कि केंद्र सरकार समझती है कि वह मीडिया के कामकाज में दखलअंदाजी कर सकती है। और अपनी मर्जी से दंडात्मक कार्रवाई का अधिकार भी रहती है।

एडिटर्स गिल्ड सरकार के इस फैसले को स्वतंत्रता के मौलिक सिद्धांतों का उल्लंघन बताया। आपको बता दे जनता के रिर्पोटर ने भी सरकार के इस तुगलकी फरमान का कड़ा विरोध करते हुए एनडीटीवी को सर्पोट करते हुए उस दिन आॅफ एयर होने का निर्णय लिया है। यह है एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का पूरा बयान।

सोशल मीडिया पर लोगों ने एनडीटीवी बैन को लेकर अपने खुले विचार और कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं देखिए सोशल मीडिया रिएक्शन-







Courtesy: Janta ka Reporter

 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES