Categories
Caste Communal Organisations Communalism Dalit Bahujan Adivasi Dalits Politics

ओणम पर राजा बलि का अपमान कर बैठे अमित शाह

तिरुअनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा ओणम पर दिए गए बधाई संदेश को मलयालमभाषियों और केरल की परंपराओं का अपमान बताते हुए उनसे माफी माँगने को कहा है। मुख्यमंत्री ने अमित शाह के बधाई संदेश पर कड़ी आपत्ति जताते हुए फेसबुक पर लिखा है-"बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी ही चाहिए… महाबलि मानवतावाद तथा केरलवासियों की समानता का प्रतिनिधित्व करते हैं, और ओणम राजकीय पर्व है…"

अमित शाह ने अपने फेसबुक पेज पर ओणम को वामन जयंती बताते हुए बधाई दी थी। उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमें वामन का पैर राजा बलि के सिर पर रखा हुआ था। मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि इससे मलयाली लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है और इसके लिए अमित शाह को माफी माँगनी चाहिए।

केरल में अमित शाह के इस बधाई संदेश से कई तबकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। केरल में लोग ओणम को राजा बलि के सम्मान में मनाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजा बलि का राज समानता और सदाचार के लिए जाना जाता था और उसमें सभी लोगों के बीच सद्भाव व्याप्त था। ओणम को वामन जयंती के रूप में निरूपति करना ऐसे महान राजा का अपमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाबली को लोग समानता और समता के प्रतीक के तौर पर देखते हैं, और ओणम का त्यौहार सभी जाति, धर्म और समुदायों के किसान मनाते हैं।

विजयन ने कहा कि महाबली का अपमान कर बीजेपी ने समानता के मूल्यों को दफना दिया है। बीजेपी अध्यक्ष को फौरन अपने बधाई संदेश को हटा लेना चाहिए केरल के लोगों से माफी माँगनी चाहिए।

Exit mobile version