पीएम मोदी मैं तो फकीर हूँ, फकीर की भव्य रैली का खर्च 4 करोड़ से ज्यादा

नोएडा, मुरादाबाद में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का भव्य आयोजन किया रैली की भव्यता पर कितना खर्च हुआ जब उनसे पूछा गया तो ज्यादातर नेता इस सवाल पर चुप हैं खुल कर नहीं बता रहे कि कितना खर्च हुआ ये भी बताने में असमर्थ हैं कि रैली का खर्च कैश से हुआ या कैशलेस।

Narendra Modi Fakeer
 

वेस्ट यूपी के क्षेत्रीय अध्क्ष्य और एमएलसी भूप्रेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे मंडल के कार्यकर्ताओं से चन्दा एकत्र कराकर रैली के खर्च का इंतजाम पार्टी द्वारा किया गया है। आंकड़ों में तो किसी ने जवाब नहीं दिया लेकिन रैली का खर्चा करीब 4 करोड़ से ऊपर का बताया जा रहा है।

पीएम मोदी ने मुरादाबाद में रैली के दौरान अपने भाषण में खुद को भिखारी बताया था सवाल ये उठता है कि खुद को भिखारी कहने वाले पीएम मोदी की रैली में इतना खर्च किसलिए किया गया ? किसी भिखारी और उसकी पार्टी के पास इतना पैसा कहा से आया क्या ये सारा पैसा वाइट मनी है।

दरअसल ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है की जब खुद पीएम् मोदी देशवासियों से कैशलेस होने की बात कर रहे हैं तो देशवासियों के लिए ये भी जानना जरुरी है की इतनी बड़ी रैली में कितना खर्चा हुआ और कैसे भुगतान हुआ।

स्थानीय भाजपाई खर्च को बताने में संकोच कर रहे हैं सिर्फ यही बताया की ज्यादातर भुगतान चेक से हुआ है लेकिन कितना और किस तरह ये नहीं बताया गया। जबकि रैली की भव्यता को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की इसमें 4 करोड़ से ज्यादा खप गए होंगे।

वहीं इसमें कई बड़े नेताओं की विजिट भी लगातार शामिल है। भीड़ की संख्या और उनके लाने ले जाने के वाहनों का इंतजाम देखे तो आंकड़ा और बढ़ जाता है। फिलहाल स्थानीय भाजपा इकाई के कुछ नेताओं ने कहा कि अभी खर्च का आंकड़ा बढ़ सकता है और हम जरुर बताएंगे की कुल कितना खर्चा हुआ, लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी होगा और लगभग सभी भुगतान चेक से किये गए हैं।
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES