Categories
Communal Organisations Communalism Dalit Bahujan Adivasi Freedom Hate Speech Minorities Rule of Law Violence

PM मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए इस विजय दशमी को बताया खास


Photo Credit: The Hindu; Shaquib Ahmed Khan has been making Ravan’s effigy for the last 15 years at Aishbagh’s Ram Leela maidan in Lucknow. Prime Minister Narendra Modi is scheduled to attend the Dasara celebrations at Aishbagh. — Photo: Rajeev Bhatt

बीते शुक्रवार को अमित शाह ने पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण नहीं कर रही है। लेकिन विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस साल की विजया दशमी देश के लिए बहुत खास है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाहिर तौर पर नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर सेना के लक्षित हमलों की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि इस साल की विजया दशमी देश के लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा कि किसी मजबूत देश के लिए बहुत सक्षम सशस्त्र बल जरूरी हैं।

यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हम विजया दशमी मनाएंगे। इस साल की विजया दशमी देश के लिए बहुत खास है।’’ प्रधानमंत्री के बयान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: में भारतीय सेना के लक्षित हमलों की पृष्ठभूमि में आये हैं। उन्होंने बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।

भाषा की खबर के अनुसार, मोदी ने इस मौके पर जनसंघ के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और सीख पर आधारित 15 पुस्तकों का सार-संक्षेप जारी किया। भाजपा इस वर्ष उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है।

मोदी ने कहा कि उपाध्याय का सबसे बड़ा योगदान इस तरह की अवधारणा में था कि संगठन आधारित राजनीतिक दल होना चाहिए ना कि कुछ लोगों द्वारा संचालित राजनीतिक संगठन।

Exit mobile version