Categories
Communal Organisations Communalism Hate Speech Minorities Politics Rule of Law

संगीत सोम ने फिर ज़हर उगला चुनाव को भारत-पाक जंग बताया

अगर आपने इमरान कुरैशी जैसे शख्स को चुना तो जान लीजिये जिस दिन उसके जैसा आदमी जीत कर आएगा, उस दिन से आप सरधना में घुस भी नहीं पाएंगे।– यह चेतावनी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम की। संगीत सोम ने अपने चुनाव क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा के दौरान बीएसपी के उम्मीदवार इमरान कुरैशी के बारे में लोगों को यह चेतावनी दी।


 
संगीत सोम ने इमरान कुरैशी को चेतावनी देता हुआ 21 मिनट का यह वीडियो अपने ऑफिशियल फेसबुक पर अपलोड किया था। हालांकि 19 जनवरी को इसे हटा दिया गया। मीडिया से बातचीत में संगीत सोम ने वीडियो अपलोड की बात कबूल की है लेकिन उन्होंने कहा कि वह वोटरों के ध्रुवीकरण की कोशिश नहीं कर रहे थे।
 
सोम ने कहा- वीडियो अपलोड करने का मेरा मकसद इमरान को हराना और अपनी जीत सुनिश्चत करना था। मैंने जो कहा , इसके अलावा चुनाव प्रचार में मुझे और क्या कहना चाहिए था। क्या मैं उसका नाम भी न लूं। मैंने यह नहीं कहा कि मुसलमान को हरा कर मुझे जिता दो।
(make me win," Som said.)
 
संगीत सोम ने 2013 में मुज्जफरनगर दंगे के बारे में जीतकारी गांव में विस्फोटक बयान दिया था।

संगीत के साथ आए लोगों में से किसी ने वहां जुटे लोगों से कहा – आजम खान ने मुजफ्फरनगर दंगे के उन आरोपियों को थाने से छुड़वा लिया, उनके कपड़े खून से सने थे। जाहिर बात है, पब्लिक में रोष होना ही था।
 
संगीत ने अखिलेश यादव पर एक समुदाय करने की  राजनीति करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मुजफ्फनगर दंगों में जिन 887 युवकों को जेल भेजा गया वे पाल, कश्यप, हरिजन और ठाक जाति के हैं।  संगीत कहते हैं- याद रखिये, यह पैसा सिर्फ एक समुदाय की लड़कियों को मिलेगा।
 
उन्होंने सीएम अखिलेश यादव की उस स्कीम को भी निशाना बनाया, जिसके तहत दसवीं और बारहवीं क्लास पास लड़िकयों को 30000 रुपये देने का ऐलान किया गया है। संगीत कहते हैं- याद रखिये, यह पैसा सिर्फ एक समुदाय की लड़कियों को मिलेगा।

संगीत आरोप लगाते हैं – अखिलेश कब्रिस्तान के चारो ओर बाउंड्री वाल बनवाना चाहते हैं। वह शमशान और रामलीला मैदान क्यों नहीं तैयार कराते। 1000 करोड़ रुपये हज हाउस बनाने में खर्च कर दिए गए, जिसका कोई इस्तेमाल नहीं है। सिर्फ एक समुदाय को खुश करने के लिए गाजियाबाद में इतना लंबा-चौड़ा हज हाउस बनाया गया। फिर दुनिया की इतनी बड़ी हिंदू आबादी के लिए कावड़ हाउस क्यों नहीं बनाया जा रहा है।
 
संगीत ने लोगों को चेताया कि इमरान जैसे लोग सरधना का माहौल खराब करने के लिए उतारे गए हैं। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने याकूब कुरैशी के पिता हाजी याकूब कुरैशी को पिछले चुनाव में हराया था।
 
संगीत ने चुनौती देने के अंदाज में कहा- मैं भले 1000 गुना खराब हो सकता है। फिर भी मैं याकूब से बेहतर रहूंगा। मैं आपका अपना हूं। आप मेरे  दरवाजे पर धक्का देकर मुझे मेरे घर में मिलने आ सकते हैं। लेकिन इमरान जैसा कोई आदमी जीत जाएगा तो आप उससे कैसे मिलने जाएंगे। ऐसे लोग ऐसी संकरी गलियों में रहते हैं जहां से दो लोग एक साथ गुजर भी नहीं सकते।
 
 
 

Exit mobile version