Categories
Freedom Politics

सोशल मीडिया पर नोटबंदी के खिलाफ लिखने पर लग गई ‘धारा 144’

इंदौर। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश भर में तूफान मचा हुआ है। सारी विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ हो गई हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीब हिटलरी फरमान जारी किया गया है। यह हिटलरी फरमान इंदौर के कलेक्टर पी नरहरि ने जारी किया है।

DM Indore

इंदौर के कलेक्टर पी नरहरि ने 14 नवंबर को एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा है, ''पुराने नोट को बदलने या उसके संबंध में व्हाट्सऐप, ट्विटर, फ़ेसबुक इत्यादि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाली फोटो, मैसेज करने, उनको फ़ॉर्वर्ड करने, पोस्ट पर कमेंट करने इत्यादि गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाता है।'' 


 
आपको बता दें कि जिला कलेक्टर के फरमान के अनुसार ये आदेश 15 नवंबर 2016 से लेकर 12 जनवरी 2017 तक लागू रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के संबंध में जिसको जो लिखना है सोशल मीडिया पर लिखें, लेकिन अपुष्ट तथ्यों को लिखने या प्रसारित करने की इजाज़त नहीं दी सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के आदेश के खिलाफ पहले भी लोग अदालत में गए हैं लेकिन अदालत ने उन आदेशों को सही ठहराया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस संबंध में अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 
जिलाधिकारी पी नरहरि ने इस बाबत सफाई देते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों को देखते हुए ऐसा आदेश जारी किया गया है। ये पूछे जाने पर कि क्या ये मुद्दा इतना गंभीर था कि जिला प्रशासन को इस तरह का आदेश जारी करना पड़ा, इस पर उनका जवाब था, ''इससे पहले पिछले साल एक अफवाह पर हजारों लोग जमा हो गए थे और कानून-व्यवस्था का मसला बन गया था। इसीलिए इस तरह का आदेश जारी किया गया है।''

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version