‘स्टैडिंग कमिटी ऑफ फाइनैंस’ के सवालों पर आरबीआई गवर्नर ने साधी चुप्पी

नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल 'स्टैंडिंग कमिटी ऑफ फाइनैंस' के सामने पेश हुए। स्टैंडिंग कमिटी यह जानना चाहती है कि नोटबंदी के काफी समय बाद हालात सामन्य क्यों नहीं है? सूत्रों के मुताबिक आरबीआई गवर्नर
उर्जित पटेल ने बताया कि "नोटबंदी के बाद 9.2 लाख करोड़ रुपये की नई करेंसी आ चुकी है।"  

Urjit patel

स्टैंडिंग कमिटी ने जब आरबीआई गर्वनर से जानना चाहा कि बैंकों मे अब तक कितनी नई करेंसी जमा हो चुकी है, "स्टैंडिंग कमिटी ऑफ फाइनैंस के इस सवाल पर आरबीआई गवर्नर ने चुप्पी साध ली।" 
 
वित्त मामले की स्थाई समिति के सदस्य टीएमसी के सुगत रॉय ने बताया कि आरबीआई गवर्नर हमें यह बताने में असफल रहे कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पास कितने पैसे आए। रॉय के मुताबिक "उर्जित पटेल ने यह भी नहीं बताया कि हालात कब तक सामान्य होंगे?" उनके मुताबिक "भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी बचाव की मुद्रा में थे।"
 
जाहिर है 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट बंद करने का अचानक ऐलान कर दिया था। जिसके चलते देश की 86 फीसदी करेंसी बेकार हो गई थी। नोटबंदी के बाद काफी समय तक लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ीं।

Courtesy: National Dastak

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES