BJP Poster | SabrangIndia News Related to Human Rights Thu, 29 Dec 2016 11:38:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png BJP Poster | SabrangIndia 32 32 नागपुर: बीजेपी के पोस्टरों से पीएम मोदी गायब – अमर उजाला https://sabrangindia.in/naagapaura-baijaepai-kae-paosataraon-sae-paiema-maodai-gaayaba-amara-ujaalaa/ Thu, 29 Dec 2016 11:38:04 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/29/naagapaura-baijaepai-kae-paosataraon-sae-paiema-maodai-gaayaba-amara-ujaalaa/ नागपुर में पीएम मोदी की तस्वीर के बिना पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर नागपुर में अगले साल होने वाले निकाय चुनाव के प्रचार के मद्देमजर लगाए गए हैं। पोस्टरों में स्थानीय नेताओं को जगह दी गई है, जबकि पीएम मोदी को नदारद रखा गया है।   ये पोस्टर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और शहर […]

The post नागपुर: बीजेपी के पोस्टरों से पीएम मोदी गायब – अमर उजाला appeared first on SabrangIndia.

]]>
नागपुर में पीएम मोदी की तस्वीर के बिना पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर नागपुर में अगले साल होने वाले निकाय चुनाव के प्रचार के मद्देमजर लगाए गए हैं। पोस्टरों में स्थानीय नेताओं को जगह दी गई है, जबकि पीएम मोदी को नदारद रखा गया है।

Modi

 
ये पोस्टर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और शहर के बाकी हिस्सों में लगाए गए हैं। 

पोस्टरों में माहाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को जगह दी गई है। पार्टी नेताओं का तर्क है कि निकाय चुनाव में उन लोगों को पोस्टरों में जगह दी गई है जो नागपुर से आते हैं। 

बिना पीएम मोदी के ये पोस्टर कौतुहल का विषय इसलिए बने हुए हैं, क्यों कि उनके पीएम बनने के बाद से जहां भी चुनाव हुए हैं, पार्टी ने उन्हीं का चेहरा फ्रंट पर रखा है। ऐसे में पार्टी नेताओं का यह तर्क कि निकाय चुनाव में स्थानीय नेताओं की तस्वीरें लगाई गई है, विपक्ष के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। 

राजनीतिक जानकार इसे नोटबंदी के बाद लोगों के बीच पीएम मोदी की छवि में आए बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं।

Courtesy: Amar Ujala

The post नागपुर: बीजेपी के पोस्टरों से पीएम मोदी गायब – अमर उजाला appeared first on SabrangIndia.

]]>