deshbhakti | SabrangIndia News Related to Human Rights Tue, 11 Jun 2019 05:04:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png deshbhakti | SabrangIndia 32 32 Sham Nationalism, Fake Compassion https://sabrangindia.in/sham-nationalism-fake-compassion/ Tue, 11 Jun 2019 05:04:02 +0000 http://localhost/sabrangv4/2019/06/11/sham-nationalism-fake-compassion/ In this episode of NewsChakra, senior journalist Abhisar Sharma talks about the missing aircraft AN-32.   In this episode of NewsChakra, senior journalist Abhisar Sharma talks about the missing aircraft AN-32. He then criticises the communal colour given to the murder of a three-year-old girl in Aligarh. Sharma also talks about the arrest of journalist Prashant Kanojia […]

The post Sham Nationalism, Fake Compassion appeared first on SabrangIndia.

]]>
In this episode of NewsChakra, senior journalist Abhisar Sharma talks about the missing aircraft AN-32.

 

In this episode of NewsChakra, senior journalist Abhisar Sharma talks about the missing aircraft AN-32. He then criticises the communal colour given to the murder of a three-year-old girl in Aligarh. Sharma also talks about the arrest of journalist Prashant Kanojia by the UP Police.

Courtesy: Newsclick.in

The post Sham Nationalism, Fake Compassion appeared first on SabrangIndia.

]]>
नोटबंदी की मंदी में ओला और फ्लिपकार्ट को याद आया ‘राष्ट्रवाद’ https://sabrangindia.in/naotabandai-kai-mandai-maen-olaa-aura-phalaipakaarata-kao-yaada-ayaa-raasataravaada/ Thu, 08 Dec 2016 12:05:56 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/08/naotabandai-kai-mandai-maen-olaa-aura-phalaipakaarata-kao-yaada-ayaa-raasataravaada/ नई दिल्ली। केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राष्ट्रवाद शब्द का जोर शोर से प्रयोग होता रहा है। जेएनयू मामला हो या दीपावली पर चीनी बहिष्कार। हर जगह राष्ट्रवाद का मामला छाया रहा। नोटबंदी के दौर में लाइन में लगे लोगों से भी राष्ट्रहित और राष्ट्रवाद के लिए पीड़ा सहन करने की अपील […]

The post नोटबंदी की मंदी में ओला और फ्लिपकार्ट को याद आया ‘राष्ट्रवाद’ appeared first on SabrangIndia.

]]>
नई दिल्ली। केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राष्ट्रवाद शब्द का जोर शोर से प्रयोग होता रहा है। जेएनयू मामला हो या दीपावली पर चीनी बहिष्कार। हर जगह राष्ट्रवाद का मामला छाया रहा। नोटबंदी के दौर में लाइन में लगे लोगों से भी राष्ट्रहित और राष्ट्रवाद के लिए पीड़ा सहन करने की अपील की गई। अब राष्ट्रवाद राजनीति से निकलकर व्यापारिक दुनिया में भी प्रवेश कर चुका है। असल में इसकी एक बड़ी वजह देशी कंपनियों को विदेशी कंपनीयों से मिल रही कड़ी टक्कर है।

Ola Flipkart
 
देश के सबसे सफल इंटरनेट उद्यमियों- फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल और ओला के भावीश अग्रवाल ने अपनी विदेशी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ‘राष्ट्रवाद’ का झंडा उठा लिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए, जिससे इस सेगमेंट में भारतीय कंपनियों को फायदा हो।
 
ईटी के अनुसार, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और एग्जिक्युटिव चेयरमैन बंसल ने कहा, ‘15 साल पहले जो चीन ने किया था, हमें वहीं करना चाहिए। हमें दुनिया को बताना चाहिए कि उनकी पूंजी का हम स्वागत करते हैं, लेकिन उनकी कंपनियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।’ उन्होंने यहां कार्नेगी इंडिया ग्लोबल टेक्नॉलजी समिट में यह बात कही। बंसल और अग्रवाल अमेरिकी इंटरनेट दिग्गज ऐमजॉन और ऊबर को रोकने के लिए संरक्षणवाद की वकालत कर रहे हैं। भारतीय इंटरनेट के दोनों पोस्टर बॉय ने कहा कि वे जिन सेगमेंट में काम करते हैं, वहां पूंजी सबसे बड़ी ताकत है, इनोवेशन नहीं। उनके कहने का मतलब यह है कि अमेरिकी कंपनियां भारत में बिजनस जमाने के लिए भारी घाटा उठा रही हैं।
 
ओला के सीईओ अग्रवाल ने कहा, ‘ऑनलाइन ई-कॉमर्स और ऐप बेस्ड टैक्सी एग्रीगेटर बिजनस में विदेशी कंपनियां इनोवेशन की दुहाई दे रही हैं, लेकिन असल मुकाबला पैसे के दम से लड़ा जा रहा है। इसमें इनोवेशन का कोई रोल नहीं है। पैसे के दम से मार्केट को खराब किया जा रहा है।’ इन उद्यमियों और निवेशकों के बीच भारतीय कंपनियों को बचाने के लिए सरकारी दखल की भावना पहले से थी, लेकिन पहली बार दो बड़ी कंपनियों के संस्थापकों ने यह बात खुलकर कही है।

Courtesy: National Dastak
 

The post नोटबंदी की मंदी में ओला और फ्लिपकार्ट को याद आया ‘राष्ट्रवाद’ appeared first on SabrangIndia.

]]>
देशभक्ति ताक पर रखकर चीन से मंगाए जाएंगे एटीएम के नट-पुर्जे https://sabrangindia.in/daesabhakatai-taaka-para-rakhakara-caina-sae-mangaae-jaaengae-etaiema-kae-nata-paurajae/ Fri, 18 Nov 2016 09:29:50 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/11/18/daesabhakatai-taaka-para-rakhakara-caina-sae-mangaae-jaaengae-etaiema-kae-nata-paurajae/ नई दिल्ली। देश में 500 और 1000 के नोट बंद हो चुके हैं। 10 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी भी लोग बैंकों के बाहर लाइन लगाकर पैसे के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जहां एक तरफ 500 और 1000 के नोट एटीएम से निकल नहीं रहे वहीं नए […]

The post देशभक्ति ताक पर रखकर चीन से मंगाए जाएंगे एटीएम के नट-पुर्जे appeared first on SabrangIndia.

]]>
नई दिल्ली। देश में 500 और 1000 के नोट बंद हो चुके हैं। 10 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी भी लोग बैंकों के बाहर लाइन लगाकर पैसे के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जहां एक तरफ 500 और 1000 के नोट एटीएम से निकल नहीं रहे वहीं नए चले 2000 के नोट भी एटीएम सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।

ATM india

देश में जहां 2 लाख दो हजार एटीएम मशीनें हैं वहीं सिर्फ 22,500 एटीएम ही काम कर रहे हैं। सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी कर दी जिससे आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आधिकारिक सूत्रों से खबर है कि जो भी एटीएम मशीन काम नहीं कर रहे हैं उनके पार्ट्स अब चीन से मंगाए जाएंगे। बता दें कि जारी किए गए नए नोटों को स्वीकार्य करने के लिेए एटीएम में लगने वाले मैगनेटिक कंपोनेंट और हार्डवेयर की कमी की वजह से नोट निकलने में दिक्कतें आ रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि एक बार अगर यह पार्ट एटीएम में लग जाए तो एटीएम एक हफ्ते में सुचारू रूप से चलने लगेंगे।
 
यहां सवाल यह उठता है कि दीवाली पर सरकार के कई नेताओं की तरफ से लोगों से चाईनीज समानों को ना खरीदने की अपील की गई थी। तो वहीं सरकार की तरफ से अब एटीएम को चालू करने के लिए सामान चीन से मंगाए जाएंगे।
 
हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य का कहना है कि सारे एटीएम में इन पार्टों की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एटीएम की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा रही है, आने वाले दिनों में इस तरह की कोई समस्या नहीं होगी। वहीं वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह एक बड़ी समस्या नहीं है और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।

Courtesy: National Dastak

The post देशभक्ति ताक पर रखकर चीन से मंगाए जाएंगे एटीएम के नट-पुर्जे appeared first on SabrangIndia.

]]>