Dilip Mandal | SabrangIndia News Related to Human Rights Sat, 03 Feb 2024 12:18:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png Dilip Mandal | SabrangIndia 32 32 Who is afraid of the writings of Babasaheb Ambedkar? https://sabrangindia.in/who-afraid-writings-babasaheb-ambedkar/ Sat, 03 Feb 2024 00:06:52 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/04/14/who-afraid-writings-babasaheb-ambedkar/ First Published on: January 16, 2016 Collected Works sell sans Annihilation of Caste and the Riddles in Hinduism! Who is afraid of the writings of Babasaheb Ambedkar? Both, the Modi and Phadnavis governments respectively; or so it seems. For an average social scientist, Ambedkarite, a student of Indian freedom and inequality, when discussing Ambedkar and […]

The post Who is afraid of the writings of Babasaheb Ambedkar? appeared first on SabrangIndia.

]]>
First Published on: January 16, 2016

Collected Works sell sans Annihilation of Caste and the Riddles in Hinduism!

Who is afraid of the writings of Babasaheb Ambedkar? Both, the Modi and Phadnavis governments respectively; or so it seems.

For an average social scientist, Ambedkarite, a student of Indian freedom and inequality, when discussing Ambedkar and his most critical works, some names come immediately to mind.

These are, or are they or not, the Annihilation of Caste, or Riddles in Hinduism?  Even State and Minorities , Shudras and the Counter Revolution, Women and the Counter Revolution ?  Not for this regime(s) however. This government(s) – Centre and Maharashtra — would have us believe that the seminal or important works of this man are only his writings on the Roundtable Conference or his works related to Poona Pact, or his debates with Gandhi.

Now imagine a set of books, the official collection, copyright of which is with the Government of Maharashtra, re-branded as the (truncated) Collected Works of Bhimrao Ambedkar (CWBA) but without these seminal texts that cast a sharp and critical look at caste-ridden Hindu society.

This is exactly the farce that is being played out at India’s premier Book Fair currently on in the capital right now. The Delhi Book Fair. The Ambedkar Foundation, a Government of India body under the Ministry of Social Justice and Empowerment, the sole publisher of Babasaheb’s writings and speeches in Hindi, is selling the Collected Works without 11 books from the set ! Among the missing books in the Collected Works in Hindi are Anhilation of Caste and Riddles in Hinduism.

The official explanation is that the Ambedkar Foundation is in the process of publishing a new set of the Collected Works –and in the intermediate period — this truncated Collected Works is what they have to offer to the readers. But none at the Foundation (whom this writer spoke to), knows exactly when the new set of books will be published. This is the status of the Hindi edition of the CWBA.

For the English originals, the situation is more complicated. As the Foundation has not received the No Objection Certificate or the NOC from the Maharashtra Government, the copyright holder of these works, the Foundation cannot publish the English versions of the CWBA. It’s intriguing that the Maharashtra government that holds the publishing rights for the writings and speeches of Babasaheb is resisting sending this NOC to the central government affiliated Foundation!

In the meanwhile, citizens of the country have no option but to buy a truncated set of the Collected Works.  These acts of the Modi and Phadnavis  governments come at a time when the year is being celebrated, nationwide, for the 125th Birth Anniversary of Dr Babasaheb Ambedkar. Prime Minister Narendra Modi himself has himself taken the lead in these celebrations. The Indian Parliament has held a two days special session to mark this occasion; a special commemorative coin has also been issued.

Is this celebration, then, just a façade for the Modi Government ? On the outside there are clever moves to appropriate Babasaheb; the Bharatiya Janata Party (BJP) and Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) have declared him a ‘thinker’ or a ‘Guru’. But in essence, while this shallow eulogising continues, the radical social scientist and critical thinker in Babasaheb is being white-washed.

Dr. Ambedkar, while delivering his concluding speech before the Constituent Assembly, had forewarned us about the problems with hero worship. This regime, adept at ‘event management’ is simply trying to appropriate an idol. By suppressing Dr Babasaheb Ambedkar’s critical works, the RSS driven regime is trying to rob the revolutionary essence contained in the writings of Babasaheb.  While both the BJP and the RSS want to appropriate Babasaheb, his writings are, in a sense, too hot for them to handle. As a symbol to garner votes, Babasaheb is a welcome appropriation to the Hindutva  pantheon. But their affection for him ends there.

Why are Ambedkar himself and the Ambedkarite movement a Catch 22 for the RSS and the Sangh Parivar ?  Because, it has always faltered in its dealings with the issue of Caste. The centrality of caste in the democratic discourse of Ambedkarite stream of thought is a stumbling block for the avowed objective of the RSS in establishing upper caste Brahamanic hegemony in the country. In the Anhilation of Caste, Ambedkar actually advocates the demolishing of certain Hindu religious texts to enable Hindus to be really free. His writings are therefore extremely problematic for any organisation that seeks to re-affirm or consolidate caste hegemony.

And therein lies the rub. With Ambedkar and his legacy of radical critical thought, a searchlight is shone on aspects of the Indian (read Hindu) social and political structure that reactionary forces like the RSS and the BJP would prefer to conceal. In this year of the 125th Birth Anniversary of Ambedkar, the choice is clear. Dr BR Ambedkar’s writings and thoughts need to be recognised in their completeness. In toto. By hollowing out his Collected Works of their seminal portions, the regimes in Delhi and Maharashtra seek to sanitise this legacy. A strong vibrant Dalit tradition will not so easily allow this mis-appropriation.

 Dr. Babasaheb Ambedkar Writings and Speeches

(The writer is a senior journalist, former managing editor India Today group and presently researching at the Jawaharlal Nehru Univreristy (JNU) on Media and Caste relations)

The post Who is afraid of the writings of Babasaheb Ambedkar? appeared first on SabrangIndia.

]]>
किताबों से दूर हैं ऐंकर और संपादक, पनवाड़ी जितना ज्ञान -दिलीप मंडल https://sabrangindia.in/kaitaabaon-sae-dauura-haain-ainkara-aura-sanpaadaka-panavaadai-jaitanaa-janaana-dailaipa/ Tue, 07 Feb 2017 06:56:07 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/02/07/kaitaabaon-sae-dauura-haain-ainkara-aura-sanpaadaka-panavaadai-jaitanaa-janaana-dailaipa/ यह अभागी लाइब्रेरी उदास है चलिए आपको आज एक बिल्डिंग में ले चलता हूं. अगर आप दिल्ली में हैं, तो बेर सराय यानी ओल्ड JNU कैंपस से दक्षिण दिशा में वसंत कुंज की तरफ जाएंगे, तो यह अरुणा आसिफ अली मार्ग है. इस पर लगभग डेढ़ किलोमीटर चलने पर दाईं ओर एक बिल्डिंग नजर आएगी. […]

The post किताबों से दूर हैं ऐंकर और संपादक, पनवाड़ी जितना ज्ञान -दिलीप मंडल appeared first on SabrangIndia.

]]>
यह अभागी लाइब्रेरी उदास है

चलिए आपको आज एक बिल्डिंग में ले चलता हूं. अगर आप दिल्ली में हैं, तो बेर सराय यानी ओल्ड JNU कैंपस से दक्षिण दिशा में वसंत कुंज की तरफ जाएंगे, तो यह अरुणा आसिफ अली मार्ग है. इस पर लगभग डेढ़ किलोमीटर चलने पर दाईं ओर एक बिल्डिंग नजर आएगी. यह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन यानी IIMC है.

TV anchors

यहां भारत में पत्रकारिता, मीडिया और मास कम्युनिकेशन की देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. लगभग 40,000 किताबें इस विषय पर यहां बैठकर पढ़ी जा सकती हैं.

यहां आपको एक रैक पर चोम्सकी मिलेंगे, तो दूसरी पर एडवर्ड हरमन, तो कहीं बेन बेगडिकियान, तो कही मैकलुहान, तो कहीं वुडवर्ड. माखनलाल चतुर्वेदी से लेकर गणेश शंकर विद्यार्थी, श्योराज सिंह बेचैन और एसपी सिंह भी नजर आ जाएंगे, यहां इतिहास, राजनीति, समाजशास्त्र और इन विषयों से मीडिया के रिश्तों पर भी कई किताबें हैं, देश-विदेश की मीडिया की लगभग 100 पत्रिकाएं यहां आती हैं. एक एक पत्रिका की सब्सक्रिप्शन हजारों रुपए की है.

मैं तो आंख बंद करके इस लाइब्रेरी की गंध महसूस कर सकता हूं. वहां के बुक रैक्स और चेयर्स मुझे पहचानते हैं. मैं आपको अभी बता सकता हूं कि माइनॆरिटी एंड मीडिया या मीडिया मोनोपली या मैन्युफैक्चरिंग कंसेंट या मीडिया एंड पावर किताब या प्रेस कौंसिल की रिपोर्ट आपको किस रैक के किस कोने में मिलेगी. यह लाइब्रेरी बरसों से मेरे लिए दूसरे घर की तरह रही है, मैंने यहां बैठकर तीन किताबें लिखी हैं.

यूं भी शानदार जगह है. चाय-पानी की पास में व्यवस्था है. निकट ही दहिया जी के कैंटीन में दिल्ली के सबसे बेहतरीन सत्तू पराठे मिलते हैं. सस्ती फोटोकॉपी हो जाती है. एयर कंडीशंड है, स्टाफ भी अच्छा है.

लेकिन यह लाइब्रेरी बरसों से उदास है.

जानते हैं क्यों?

पिछले बीस साल में इस लाइब्रेरी में टीवी का कोई एंकर नहीं आया. मेरे अलावा शायद कोई संपादक भी यहां नहीं आया है, रिपोर्टर भी नहीं आते. यहां तक कि IIMC के टीचर्स को देखने के लिए भी यह लाइब्रेरी कई बार महीनों तरस जाती है.

यह मेरा इस लाइब्रेरी का पिछले 15 साल का अनुभव है. इसकी पुष्टि आप इस लाइब्रेरी के स्टाफ से कर सकते हैं.

आप सोच रहे होंगे कि पत्रकारिता की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में आए बिना संपादकों, एंकरों का काम कैसे चल जाता है. पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में क्या चल रहा है, किस तरह के डिबेट्स हैं, यह जानने के उन्हें जरूरत क्यों नहीं है?

और फिर जो लोग अपने प्रोफेशन के बारे में नहीं पढ़ते, वे इतने आत्मविश्वास से टीवी पर लबर-लबर जुबान कैसे चला लेते हैं. अखबार में इतनी-लंबी चौड़ी कैसे हांक लेते हैं?

अब तक यह होता रहा है. संपादक और एंकर अपने सामान्य ज्ञान और अनुभूत ज्ञान के बूते काम चलाता रहा है. उससे कभी पूछा ही नहीं गया कि आपने आखिरी किताब कौन सी पढ़ी थी और कितने साल पहले.

अनुभूत ज्ञान का महत्व है. एक किसान या मछुआरा या बढ़ई या मोटर मैकेनिक अपने अनुभूत ज्ञान से महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध करता है.

लेकिन संपादक और एंकर भी अगर अनुभूत ज्ञान यानी पान दुकान से मिले ज्ञान से काम चलाना चाहता है, तो उसे भी समकक्ष आदर का पात्र होना चाहिए,

राजू मैकेनिक और एक संपादक के ज्ञान अर्जित करने की पद्धति में अगर फर्क नहीं है, तो दोनों का समान आदर होना चाहिए.

सिर्फ कोट और पेंट पहनने की वजह से संपादक और एंकर को ज्ञानी मानना छोड़ दीजिए.

वे अनपढ़, अधपढ़ और कुपढ़ है. वे पान दुकानदार के बराबर ही जानते हैं.

अज्ञान से भी आत्मविश्वास आता है, वह वाला आत्मविश्वास उनमें कूट-कूट कर भरा है,

इसलिए भारत में पत्रकारिता की सबसे बड़ी लाइब्रेरी उदास है.

यह पत्रकारों की नई पीढ़ी और खासकर SC, ST, OBC तथा माइनॉरिटी के युवा पत्रकारों पर है कि इन लाइब्रेरी पर अपना क्लेम स्थापित करें. किताबों से दोस्ती करें. इस लाइब्रेरी की उदासी दूर करें.

क्योंकि मीडिया पर अब तक जिनका कंट्रोल रहा है, उन्होंने यह काम किया नहीं है. उनका ज्ञान उनकी टाइटिल में है, पिता की टाइटिल में है. इसलिए स्वयंसिद्ध है. आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा. पढ़ना पड़ेगा.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ हैं।)
 

The post किताबों से दूर हैं ऐंकर और संपादक, पनवाड़ी जितना ज्ञान -दिलीप मंडल appeared first on SabrangIndia.

]]>
मीडिया की जाति और बहुजन राजनीति https://sabrangindia.in/maidaiyaa-kai-jaatai-aura-bahaujana-raajanaitai/ Wed, 01 Feb 2017 07:06:26 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/02/01/maidaiyaa-kai-jaatai-aura-bahaujana-raajanaitai/ अनूप पटेल कह रहे हैं कि अखिलेश यादव ने तो दैनिक भास्कर की यूपी वेबसाइट का अपने निवास पर उद्धाटन किया था। उसे शानदार पत्रकारिता करने वाला बताया था। अब जब चुनाव आ गया, तो दैनिक भास्कर यूपी के लोगों को "अखिलेश से क्लेश" से मुक्ति दिलाने के लिए प्रचार कर रहा है। बात सही […]

The post मीडिया की जाति और बहुजन राजनीति appeared first on SabrangIndia.

]]>
अनूप पटेल कह रहे हैं कि अखिलेश यादव ने तो दैनिक भास्कर की यूपी वेबसाइट का अपने निवास पर उद्धाटन किया था। उसे शानदार पत्रकारिता करने वाला बताया था।

Dilip mandal

अब जब चुनाव आ गया, तो दैनिक भास्कर यूपी के लोगों को "अखिलेश से क्लेश" से मुक्ति दिलाने के लिए प्रचार कर रहा है।

बात सही है। सारे तथ्य सही हैं। अखिलेश द्वारा वेबसाइट का उद्घाटन भी और दैनिक भास्कर का यादव विरोधी प्रचार भी।

लेकिन सवाल उठता है कि गैर-सवर्ण बिरादरियों से आने वाले नेताओं के पास विकल्प क्या है?

उत्तर भारत में पूरा मीडिया सवर्णों और उसमें भी एक जाति ब्राह्मणों के कंट्रोल में है।

अगर नेता उन्हें पटाकर, खिला-पिलाकर, पुरस्कार देकर, ज़मीन बाँटकर काम चलाने की कोशिश करते हैं, तो यह अनैतिक तो है, लेकिन उपाय क्या है?

मिसाल के तौर पर अखिलेश यादव ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को उसकी यूनिवर्सिटी के लिए अरबों रुपए की ज़मीन दे दी। फ़ाइल तूफ़ानी रफ़्तार से दौड़ाकर यूनिवर्सिटी को मान्यता भी दे दी। अपने हाथ से उद्घाटन कर दिया। करोड़ों के विज्ञापन उसे हर महीने दिए।

साढ़े चार साल टाइम्स ऑफ़ इंडिया और टाइम्स नाऊ समेत पूरा ग्रुप अखिलेश के लिए गाता रहा।

अब जब चुनाव आया तो टाइम्स नाऊ ने ओपिनियन मेकिंग पोल निकालकर बीजेपी को विजेता दिखा दिया। उनका पूरा अख़बार और चैनल अखिलेश विरोधी ख़बरों से भरे हैं।

लेकिन इन नेताओं के पास रास्ता क्या है?

दक्षिण की तरह इनके पास अपना मीडिया नहीं है।

आप बताएँ?

यह सिर्फ अखिलेश की समस्या नहीं है।

बिहार में सरकार सबसे बड़ी विज्ञापनदाता है। लेकिन 2015 के चुनाव के समय 11 ओपिनियन पोल आए और सबने नीतीश और लालू को पीछे दिखा दिया।

भारत में ओपिनियन पोल के इतिहास में वह पहला ओपिनियन पोल नहीं आया है, जिसमें बीएसपी को बढ़त दिखाई गई हो। उनकी यूपी में चार बार सरकार बन चुकी है।

अखिलेश सरकार का इस वित्तीय साल का सूचना विभाग का अनुपूरक बजट 850 करोड़ रुपए का था ताकि सरकार के कामकाज की प्रशंसा हो। अब इतना माल खिलाकर भी अगर मीडिया मैनेज नहीं हो रहा है, तो अखिलेश क्या कर लें?

तो, रास्ता क्या है?
 

The post मीडिया की जाति और बहुजन राजनीति appeared first on SabrangIndia.

]]>
JNU के बहुजन छात्र दिलीप यादव AIIMS की इमर्जेंसी में भर्ती https://sabrangindia.in/jnu-kae-bahaujana-chaatara-dailaipa-yaadava-aiims-kai-imarajaensai-maen-bharatai/ Mon, 23 Jan 2017 20:10:35 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/01/23/jnu-kae-bahaujana-chaatara-dailaipa-yaadava-aiims-kai-imarajaensai-maen-bharatai/   सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन लेने की UGC और JNU की द्रोणाचार्य वाली ज़िद का विरोध कर रहे दिलीप यादव AIIMS की इमर्जेंसी में भर्ती। 24 जनवरी को JNU में हड़ताल। देश भर के विश्वविद्यालयों से समर्थन की लहर। नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की तेजस्वी यादव की माँग। सांसद अली अनवर, और जयप्रकाश […]

The post JNU के बहुजन छात्र दिलीप यादव AIIMS की इमर्जेंसी में भर्ती appeared first on SabrangIndia.

]]>


 

सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन लेने की UGC और JNU की द्रोणाचार्य वाली ज़िद का विरोध कर रहे दिलीप यादव AIIMS की इमर्जेंसी में भर्ती।

24 जनवरी को JNU में हड़ताल। देश भर के विश्वविद्यालयों से समर्थन की लहर।

नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की तेजस्वी यादव की माँग

सांसद अली अनवर, और जयप्रकाश यादव समर्थन में। संदीप दीक्षित समेत कई नेताओं ने पक्ष में बयान दिया। कौशल पवार, वीरेंद्र यादव, प्रेम कुमार मणि समेत कई साहित्यकार समर्थन में आगे आए।
 

JNU में बहुजन छात्रों का आंदोलन चैनलों पर क्यों नहीं है? क्योंकि वहाँ बैठे संपादकों, एंकरों को डर है कि एडमिशन की प्रक्रिया पारदर्शी रही तो उनके बच्चे क्या भीख माँगेंगे।

नामवर सिंह ने आरक्षण को लेकर ठीक यही कहा था। उनके शब्द थे – ग़लत हूँ तो मुझे करेक्ट कीजिए – सब जगह वे लोग आ जाएँगे तो ब्राह्मणों, ठाकुरों के बच्चे क्या भीख माँगेंगे।

एकलव्य का रिटेन नहीं हुआ। सीधे इंटरव्यू हो रहा था।
प्रोफ़ेसर द्रोणाचार्य – कहाँ सीखा?
एकलव्य – करते करते आ गया। मेहनत से पढ़ाई की।
द्रोण – ऐसे कैसे?
एकलव्य – रात दिन पढ़ते रहे। आपकी लिखी किताब भी पढ़ी।
द्रोण – कौन जात हो? अच्छा वह तो तुम्हारे फ़ॉर्म में लिखा है। OBC होकर इतना सीख गए।
एकलव्य – जी गुरुजी।
द्रोण – तो काटो अपना अँगूठा। फ़ेल।

The post JNU के बहुजन छात्र दिलीप यादव AIIMS की इमर्जेंसी में भर्ती appeared first on SabrangIndia.

]]>
रोहित वेमुला का भूत RSS को लंबे समय तक चैन की नींद सोने नहीं देगा- दिलीप मंडल https://sabrangindia.in/raohaita-vaemaulaa-kaa-bhauuta-rss-kao-lanbae-samaya-taka-caaina-kai-nainda-saonae-nahain/ Mon, 09 Jan 2017 09:32:00 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/01/09/raohaita-vaemaulaa-kaa-bhauuta-rss-kao-lanbae-samaya-taka-caaina-kai-nainda-saonae-nahain/ नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के स्कॉलर रोहित वेमुला को जिस मंशा से विवि से निकाला गया था उसे पूरा करने में सरकार द्वारा तमाम तामझाम झोंक दिए गए। इसके बावजूद भी मामला दब नहीं पाया। अपने अधिकारों और आत्मसम्मान के लिए लड़ रहे रोहित वेमुला और उनके साथियों को एबीवीपी के छात्रों के इशारे पर पढ़ाई […]

The post रोहित वेमुला का भूत RSS को लंबे समय तक चैन की नींद सोने नहीं देगा- दिलीप मंडल appeared first on SabrangIndia.

]]>
नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के स्कॉलर रोहित वेमुला को जिस मंशा से विवि से निकाला गया था उसे पूरा करने में सरकार द्वारा तमाम तामझाम झोंक दिए गए। इसके बावजूद भी मामला दब नहीं पाया। अपने अधिकारों और आत्मसम्मान के लिए लड़ रहे रोहित वेमुला और उनके साथियों को एबीवीपी के छात्रों के इशारे पर पढ़ाई से वंचित कर दिया गया था। ये छात्र चुपचाप निष्काषन सहने के बजाय विवि की तानाशाही का विरोध करते रहे। लेकिन इन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि रोहित वेमुला को अपनी जान देनी पड़ी। इसके बाद न्याय की लड़ाई खत्म होने के बजाय बढ़ती गई। 

Rohith Vemula
 
अब आलम यह है कि रोहित वेमुला मनुवाद के खिलाफ जंग के आइकन बन चुके हैं। उनकी जंग ने उन्हें देश विदेश में पहचान दिला दी है। इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने लिखा है…...
 
किसी व्यक्ति या विचार का लोक यानी Folk में प्रवेश कर जाना ही दरअसल उसका अमर हो जाना है।
 
डॉ. रोहित वेमुला सोशल मीडिया से होकर किताब में पहुँचे और अब वे लोकसंगीत और नाटकों में नजर आ रहे हैं। कलाकार उनके नाम पर गाने लिख रहे हैं, जिन्हें गुनगुनाया जा रहा है। उनपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है। नाटक खेले जा रहे हैं।
 
Image may contain: 4 people, people on stage and people standing
 
पिछले दिनों मुझे महाराष्ट्र के वर्धा में ऐसा ही एक नाटक देखने का मौक़ा मिला। डायरेक्टर और कलाकारों का आभार।

रोहित वेमुला का भूत RSS को लंबे समय तक चैन की नींद सोने नहीं देगा।
 
Image may contain: 2 people, people standing

Courtesy: National Dastak
 

The post रोहित वेमुला का भूत RSS को लंबे समय तक चैन की नींद सोने नहीं देगा- दिलीप मंडल appeared first on SabrangIndia.

]]>
शहादत को नमन। – Dilip Mandal https://sabrangindia.in/sahaadata-kao-namana-dilip-mandal/ Sun, 01 Jan 2017 10:52:12 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/01/01/sahaadata-kao-namana-dilip-mandal/      कोयला खदान में काम करने को दुनिया का सबसे मुश्किल और जोखिम भरा काम माना जाता है। वहाँ काम करने वाले जल्दी मरते हैं। झारखंड में कोयला खदान दुर्घटना में मरने वालों के नाम देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भारत में मेहनतकश कौन है और कौन है जो निठल्ला बैठकर ऐश कर […]

The post शहादत को नमन। – Dilip Mandal appeared first on SabrangIndia.

]]>
    

कोयला खदान में काम करने को दुनिया का सबसे मुश्किल और जोखिम भरा काम माना जाता है। वहाँ काम करने वाले जल्दी मरते हैं। झारखंड में कोयला खदान दुर्घटना में मरने वालों के नाम देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भारत में मेहनतकश कौन है और कौन है जो निठल्ला बैठकर ऐश कर रहा है।

मरने वाले हैं-

जावेद अंसारी (22), गढ़वा
सकील अंसारी (27), रामगढ़
संजय कुमार शाही (35), लोहरदगा
राजेंद्र यादव (35), सीवान
हरिकिशोर यादव (28), सीवान
जयप्रकाश ततवा (30), मुजफ्फरपुर
लालू खान(सुपरवाइजर), मुजफ्फरपुर
नागेश्वर पासवान, चालक(23), मुजफ्फरपुर
ब्रजेश यादव (26) बलिया
नुरुल हसन (27) मध्य प्रदेश
विकास पटेल (27) गुजरात
 

The post शहादत को नमन। – Dilip Mandal appeared first on SabrangIndia.

]]>
किताबों से भी डर रही भाजपा सरकार, दिलीप मंडल की किताब को IIMC के पाठ्यक्रम से हटाया https://sabrangindia.in/kaitaabaon-sae-bhai-dara-rahai-bhaajapaa-sarakaara-dailaipa-mandala-kai-kaitaaba-kao-iimc/ Fri, 30 Dec 2016 10:07:00 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/30/kaitaabaon-sae-bhai-dara-rahai-bhaajapaa-sarakaara-dailaipa-mandala-kai-kaitaaba-kao-iimc/ नई दिल्ली। केंद्र मे भाजपा की सरकार बनने के बाद हर संस्थान का भगवाकरण करने की कोशिशें की जा रही हैं। देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले मीडिया संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में भी इसकी आहट साफ नजर आ रही है। यहां से पहले 25 कर्मचारियों को नौकरी से […]

The post किताबों से भी डर रही भाजपा सरकार, दिलीप मंडल की किताब को IIMC के पाठ्यक्रम से हटाया appeared first on SabrangIndia.

]]>
नई दिल्ली। केंद्र मे भाजपा की सरकार बनने के बाद हर संस्थान का भगवाकरण करने की कोशिशें की जा रही हैं। देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले मीडिया संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में भी इसकी आहट साफ नजर आ रही है। यहां से पहले 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया। जब इस बात का यहां के शिक्षक नरेन्द्र सिंह राव ने विरोध किया तो उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया। 

Dilip mandal

संस्थान की विविधता खत्म करने और यहां भगवाकरण करने के उद्देश्य से अब पाठ्यक्रम में भी छटनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल की किताब मीडिया का अंडरवर्ल्ड को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इस मामले की जानकारी शेयर करते हुए मंडल जी ने लिखा है……

शर्मनाक!
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), जिसे पत्रकारिता ट्रेनिंग का देश का सबसे बड़ा संस्थान कहा जाता है, ने अपने सिलेबस से मेरी किताब "मीडिया का अंडरवर्ल्ड" को हटा दिया है.

यह किताब काफी समय से वहां और और कई संस्थानों की रीडिंग्स में शामिल हैं. यहां आप देश सकते हैं कि पिछले साल तक यह किताब IIMC के सिलेबस का हिस्सा रही है.
 
Image may contain: text

इस किताब को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार दिया है. खुद मंत्री आए थे पुरस्कार देने. इसके लिए मुझे 75,000 रुपए भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिए हैं.
 
किसी किताब को सिलेबस में रीडिंग के तौर पर रखना या न रखना, उस संस्थान का विशेषाधिकार है. और इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है.

मैं सत्ता प्रतिष्ठान के सिर्फ उस भय की ओर इशारा कर रहा हूं, जो नहीं चाहता कि लोग पढ़ें.

इतने भय के साथ वे कैसे जी रहे होंगे? लिखे हुए शब्द से इतना डर?

शर्मनाक!

Courtesy: National Dastak
 

The post किताबों से भी डर रही भाजपा सरकार, दिलीप मंडल की किताब को IIMC के पाठ्यक्रम से हटाया appeared first on SabrangIndia.

]]>
न्यूज़ चैनलों को बुद्धू बनाकर डॉलर गिन रहा है हामिद मीर- दिलीप मंडल https://sabrangindia.in/nayauuja-caainalaon-kao-baudadhauu-banaakara-daolara-gaina-rahaa-haai-haamaida-maira/ Mon, 26 Sep 2016 07:52:21 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/09/26/nayauuja-caainalaon-kao-baudadhauu-banaakara-daolara-gaina-rahaa-haai-haamaida-maira/ इंडिया टुडे के पूर्व संपादक और तमाम टीवी चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके दिलीप मंडल ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर की ख़बर पर सवाल खड़े किये हैं। मीर ने कल रात ट्वीट के ज़रिये बताया था कि इस्लामाबाद के ऊपर एफ-16 उड़ रहे हैं।  हिंदुस्तानी चैनलों  में इसके बाद उनका फ़ोनो चलाने […]

The post न्यूज़ चैनलों को बुद्धू बनाकर डॉलर गिन रहा है हामिद मीर- दिलीप मंडल appeared first on SabrangIndia.

]]>
इंडिया टुडे के पूर्व संपादक और तमाम टीवी चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके दिलीप मंडल ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर की ख़बर पर सवाल खड़े किये हैं। मीर ने कल रात ट्वीट के ज़रिये बताया था कि इस्लामाबाद के ऊपर एफ-16 उड़ रहे हैं।  हिंदुस्तानी चैनलों  में इसके बाद उनका फ़ोनो चलाने की होड़ लग गई। साथ में और पर्दे पर कुछ उड़ते हुए रोशनी के गोले दिखाये जाते रहे। दिलीप मंडल ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर  कुछ गंभीर सवाल उठाते हुए यह टिप्पणी की है–


 
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्विट किया कि रात 10.20 बजे इस्लामाबाद के ऊपर F16 प्लेन उड़ रहे हैं। कई भारतीय चैनलों ने उनसे फ़ोन पर बात की। 

हामिद मीर फ़ोन पर बात करने की जो फ़ीस लेते हैं, उसके आधार पर मेरा अंदाज़ा है कि उन्होंने दो घंटे के अंदर डेढ़ लाख रुपए से ज़्यादा कमा लिए…युद्ध हर किसी के लिए बुरी चीज़ नहीं है। 

वैसे किसी भारतीय एंकर ने उनसे यह नहीं पूछा कि रात में उन्हें यह कैसे पता चला कि जो प्लेन उड़ रहा है वह F16 ही है!

मीर बुद्धु बनाकर चला गया अपने डॉलर गिनने।
 
hamid-mir-aaj-tak

एक ट्विट से डेढ़ लाख रुपए और यह तो शुरुआत है। वह अभी कई एक्सक्लूसिव बेचेगा।

देखते रहिए…मीर पर नज़र रखिए।

बंदा कमाल का है।

टीवी न्यूज इंडस्ट्री में अपने आठ साल के अनुभव के आधार पर यह लिख रहा हूँ। 

फिर मत बोलिएगा कि बताया नहीं
 
hamid-mir-abp
 

The post न्यूज़ चैनलों को बुद्धू बनाकर डॉलर गिन रहा है हामिद मीर- दिलीप मंडल appeared first on SabrangIndia.

]]>
मराठों का नौकरियों में हिस्सा कौन खा रहा है? – Dilip Mandal https://sabrangindia.in/maraathaon-kaa-naaukaraiyaon-maen-haisasaa-kaauna-khaa-rahaa-haai-dilip-mandal/ Sat, 24 Sep 2016 13:14:42 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/09/24/maraathaon-kaa-naaukaraiyaon-maen-haisasaa-kaauna-khaa-rahaa-haai-dilip-mandal/ महाराष्ट्र में SC,ST, OBC का सरकारी नौकरियों का कोटा भरा नहीं है. तो मराठों का नौकरियों में जो 30% हिस्सा बनना चाहिए, उसे कौन खा रहा है? कोई तो है, जो अपने हिस्से से ज्यादा खा रहा है. वह कौन है?   आरक्षण की सीमा 50% से बढ़नी चाहिए. मराठों को आबादी के अनुपात में […]

The post मराठों का नौकरियों में हिस्सा कौन खा रहा है? – Dilip Mandal appeared first on SabrangIndia.

]]>
महाराष्ट्र में SC,ST, OBC का सरकारी नौकरियों का कोटा भरा नहीं है. तो मराठों का नौकरियों में जो 30% हिस्सा बनना चाहिए, उसे कौन खा रहा है?

कोई तो है, जो अपने हिस्से से ज्यादा खा रहा है.

वह कौन है?
 

आरक्षण की सीमा 50% से बढ़नी चाहिए. मराठों को आबादी के अनुपात में नौकरियों में हिस्सा मिलना चाहिए. संविधान संशोधन के जरिए यह हो सकता है. तमिलनाडु में 69% रिजर्वेशन के लिए नरसिंह राव सरकार ने संविधान संशोधन कराया था.

प्रचंड बहुमत पर बैठी बीजेपी सरकार मराठों के हित में यह क्यों नहीं कर सकती?

करना सिर्फ यह है कि मराठों के रिजर्वेशन का एक्ट महाराष्ट्र विधानसभा से पास करके संसद के पास भेज देना है.

सुप्रीम कोर्ट भी इसे मंजूरी देने को बाध्य है. क्योंकि तमिलनाडु के एक्ट को वह मंजूर कर चुका है.

THE CONSTITUTION (SEVENTY-SIXTH AMENDMENT) ACT, 1994
[31st August, 1994.]

An Act further to amend the Constitution of India.
BE it enacted by Parliament in the Forty-fifth Year of the Republic of
India as follows:-

1. Short title.-This Act may be called the Constitution
(Seventy-sixth Amendment) Act, 1994.

2. Amendment of the Ninth Schedule.-In the Ninth Schedule to the
Constitution, after entry 257 and before the Explanation, the
following entry shall be inserted, namely:-

“257A. The Tamil Nadu Backward Classes, Scheduled Castes and
Scheduled Tribes (Reservation of Seats in Educational Institution and
of Appointments or Posts in the Services under the State) Act, 1993
(Tamil Nadu Act 45 of 1994)
 

The post मराठों का नौकरियों में हिस्सा कौन खा रहा है? – Dilip Mandal appeared first on SabrangIndia.

]]>
दैनिक जागरण जी, बिजनौर का सच क्या है? https://sabrangindia.in/daainaika-jaagarana-jai-baijanaaura-kaa-saca-kayaa-haai/ Sat, 17 Sep 2016 09:51:56 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/09/17/daainaika-jaagarana-jai-baijanaaura-kaa-saca-kayaa-haai/   सांप्रदायिकता का खबर बन जाना  बुरा तो है, लेकिन उससे भी बुरा है  खबरों का सांप्रदायिक बन जाना! Image: Gajendra Yadav दैनिक जागरण यूपी ही नहीं, देश का सबसे बड़ा अखबार है. इस नाते इसका असर भी बहुत ज्यादा है. ऐसे अखबार से उम्मीद की जा सकती है कि वह जो कुछ लिखेगा, उसमें […]

The post दैनिक जागरण जी, बिजनौर का सच क्या है? appeared first on SabrangIndia.

]]>
 
सांप्रदायिकता का खबर बन जाना 
बुरा तो है,
लेकिन उससे भी बुरा है 

खबरों का सांप्रदायिक बन जाना!


Image: Gajendra Yadav


दैनिक जागरण यूपी ही नहीं, देश का सबसे बड़ा अखबार है. इस नाते इसका असर भी बहुत ज्यादा है. ऐसे अखबार से उम्मीद की जा सकती है कि वह जो कुछ लिखेगा, उसमें संजीदगी होगी. हालांकि दैनिक जागरण सांप्रदायिक खबरों के लिए बाबरी मस्जिद विध्वंस वाले दिनों से ही बदनाम है. लेकिन अगर किसी को उम्मीद रही होगी कि अखबार सुधर गया है, तो उसकी यह उम्मीद लगातार गलत साबित हो रही है,

 
आइए इस अखबार की एक खबर के जरिए समझने की कोशिश करते हैं कि हिंदी के अखबारों को हिंदू अखबार क्यों कहा जाता है.
 
 
इस खबर की शुरुआत इस अंदाज में होती है कि अल्पसंख्यक लड़के कॉलेज जाने वाली लड़कियों को छेड़ते हैं और ऐसी ही एक घटना के बाद हिंसा भड़क उठी. 
 
पढ़िए ये लाइनें- "बिजनौर शहर से कुछ दूर स्थित कच्छपुरा और नया गांव की छात्राएं गांव पेदा के तिराहे से स्कूल जाने के लिए बसें पकड़ती हैं। ग्रामीणों को कहना है कि पेदा के अल्पसंख्यक यहां छात्राओं से काफी दिन से छेड़छाड़ कर रहे थे। शुक्रवार सुबह फिर छेड़छाड़ को लेकर कहासुनी हुई और नौ बजे इसी मसले ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ा तो अचानक पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से अहसान (32) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनीसुद्दीन (50) और सरफराज (22) ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया."
 
जागरण जब ग्रामीणों के हवाले से बात कर रहा है तो जाहिर है कि उसने समाज के सिर्फ एक हिस्से से बात की है. और मुसलमानों से, जो इस हिंसा में पीड़ित पक्ष हैं, उनसे कोई बात नहीं की गई है.
 
लेकिन इसी खबर में आगे पुलिस के हवाले से यह लिखा गया है- "पुलिस का कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय की 10वीं की छात्रा को स्कूल जाते समय गांव के ही संसार सिंह के परिवार के लड़के द्वारा छेडख़ानी करने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जिनमें तीन की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।"
 
पुलिस की बात के ऊपर जागरण ने न सिर्फ ग्रामीणों के एक हिस्से की बात को रखा, बल्कि दूसरे पक्ष से बात करने की जरूरत भी नहीं महसूस की. 
 
अब जबकि स्पष्ट है कि छेड़खानी के शिकार और मारे गए लोग सभी एक ही समुदाय के हैं, फिर भी जागरण ने इस खबर पर कोई स्पष्टीकरण नहीं छापा.
 
इस विश्लेषण को लिखते समय तक जागरण की साइट पर यह खबर मौजूद है.

The post दैनिक जागरण जी, बिजनौर का सच क्या है? appeared first on SabrangIndia.

]]>