ED Raids | SabrangIndia News Related to Human Rights Tue, 27 Dec 2016 07:48:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png ED Raids | SabrangIndia 32 32 आयकर के छापे पर मायावती ने बीजेपी को दिया करारा जवाब https://sabrangindia.in/ayakara-kae-chaapae-para-maayaavatai-nae-baijaepai-kao-daiyaa-karaaraa-javaaba/ Tue, 27 Dec 2016 07:48:24 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/27/ayakara-kae-chaapae-para-maayaavatai-nae-baijaepai-kao-daiyaa-karaaraa-javaaba/ नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के खाते पर आयकर की छापेमारी पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने जमा रकम के बारे में जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस कर मायावती ने कहा कि यह बीजेपी के इशारे पर चलकर बीएसपी की छवि खराब करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह पैसा कार्यकर्ताओं का है जोकि पार्टी के […]

The post आयकर के छापे पर मायावती ने बीजेपी को दिया करारा जवाब appeared first on SabrangIndia.

]]>
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के खाते पर आयकर की छापेमारी पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने जमा रकम के बारे में जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस कर मायावती ने कहा कि यह बीजेपी के इशारे पर चलकर बीएसपी की छवि खराब करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह पैसा कार्यकर्ताओं का है जोकि पार्टी के खाते में लीगल तरीके से जमा कराया गया है।

Mayawati

मायावती ने कहा कि सभी पार्टियों के फंड में पैसे जमा कराए गए हैं लेकिन बीएसपी को जानबूझकर टार्गेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी मैनेज कर बीएसपी विरोधी खबरें चलवाई जा रही हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता के तहत कराया जा रहा है। अगर ये साफ हैं तो सारी पार्टियां नोटबंदी के बाद और नोटबंदी से पहले जमा कराए गए अपने खातों के बारे में भी जानकारी दें। 
 
मायावती ने कहा कि यह आमचुनाव से पहले सोची समझी साजिश के तहत बीएसपी का नाम उछाला जा रहा है। मायावती ने कहा कि चुनावों से पहले केंद्र की सरकार बीएसपी का नाम उछालती ही है। यह केंद्र सरकारों का पुराना रिकॉर्ड रहा है। 
 
मायावती ने कहा कि 2007 के चुनावों से पहले तो बीएसपी के खिलाफ इससे भी ज्यादा घिनौनी हरकतें की गई थीं। ताज कॉरीडोर मामले में भी हमारी पार्टी को घेरने की कोशिश की गई थी। इसी तरह अब इन्हें आभास हो गया है कि बीएसपी बहुमत में आने वाली है इसीलिए ये घिनौनी हरकतें कर रहे हैं।

Courtesy: National Dastak

The post आयकर के छापे पर मायावती ने बीजेपी को दिया करारा जवाब appeared first on SabrangIndia.

]]>
क्या पारसमल लोढ़ा काले धन के खिलाफ जंग में मोदी सरकार की हिम्मत और नीयत की परीक्षा भी है? https://sabrangindia.in/kayaa-paarasamala-laodhaa-kaalae-dhana-kae-khailaapha-janga-maen-maodai-sarakaara-kai/ Mon, 26 Dec 2016 11:03:47 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/26/kayaa-paarasamala-laodhaa-kaalae-dhana-kae-khailaapha-janga-maen-maodai-sarakaara-kai/ सुनी-सुनाई है कि पारसमल लोढ़ा के पास ऐसे राज हैं जिससे कई बड़े नेता, वकील, अफसर, बिल्डर बेपर्दा हो सकते हैं दिल्ली से कोलकाता और चेन्नई से चंडीगढ़ तक एक कहावत है – पारसमल लोढ़ा ऐसा पारस पत्थर है, जिसके छूने भर से काला धन सफेद हो जाता है. पारसमल लोढ़ा का एक और नाम […]

The post क्या पारसमल लोढ़ा काले धन के खिलाफ जंग में मोदी सरकार की हिम्मत और नीयत की परीक्षा भी है? appeared first on SabrangIndia.

]]>
सुनी-सुनाई है कि पारसमल लोढ़ा के पास ऐसे राज हैं जिससे कई बड़े नेता, वकील, अफसर, बिल्डर बेपर्दा हो सकते हैं

क्या पारसमल लोढ़ा काले धन के खिलाफ जंग में मोदी सरकार की हिम्मत और नीयत की परीक्षा भी है?

दिल्ली से कोलकाता और चेन्नई से चंडीगढ़ तक एक कहावत है – पारसमल लोढ़ा ऐसा पारस पत्थर है, जिसके छूने भर से काला धन सफेद हो जाता है. पारसमल लोढ़ा का एक और नाम है – एक्स्ट्रा फ्लोर लोढ़ा. कहा जाता है कि कोलकाता में किसी भी इमारत की अगर ऊंचाई बढ़ानी है, उसमें एक्स्ट्रा फ्लोर जोड़ने हैं तो पारसमल यह काम चुटकियों में करवा सकता है. अब वही पारस पत्थर हवालात में है.

सुनी-सुनाई है कि पारसमल लोढ़ा के पास ऐसे राज़ हैं जिससे कई बड़े लोग बेपर्दा हो सकते हैं. मोदी सरकार की जांच एजेंसी के पास अब वह आदमी है जिसके पास बहुत सारे बड़े लोगों के भ्रष्टाचार की कुंजी है. ऐसे बड़े लोग जिनके बारे में मीडिया ज्यादा लिख नहीं सकता, पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से डरती है, नेता बोलने से बचते हैं. अब मोदी सरकार की परीक्षा है कि वह इन फाइलों को बंद करेगी या फिर देश को इनमें छिपा सच बताएगी. जिस डिजिटल डायरी की बात मीडिया कर रही है वह बस एक अंश भर है, असली डायरी तो सरकार के पास है.

दिल्ली के एक वकील रोहित टंडन के साथ मिलकर कोलकाता का यह कारोबारी देश भर के ताकतवर लोगों का काला धन सफेद करता था. ये दोनों भी अकेले नहीं थे. सुनी-सुनाई है कि नेता से लेकर वकील, अफसर, बिल्डर सबका एक गिरोह काम करता था. दिल्ली वाले वकील साहब करोड़ों रुपया लोढ़ा के पास पहुंचाते थे और फिर देश भर में बेनामी जायदाद खरीदी जाती थीं. इस खेल में ये लोग बेहद एक्सपर्ट माने जाते थे.

मोदी सरकार की जांच एजेंसी इस गिरोह की सबसे पहली कड़ी को सुलझाने में कामयाब हुई है लेकिन, इस कड़ी के आखिरी सिरे तक पहुंचना बेहद मुश्किल काम है.

निजी तौर पर यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिम्मत और नीयत की परीक्षा होगी कि वे सच में इस एक केस के जरिए पूरे देश के बड़े लोगों का भ्रष्टाचार हमारे सामने लाते हैं या फिर इस मामले का भी वही हश्र होगा जो अब तक ऐसे मामलों का होता रहा है. रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तो शुरुआत है और इस जंग में पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता. देखना दिलचस्प होगा कि वे इस राह पर कितना आगे जाते हैं.

इस एक केस के बारे में जो खबरें और जो नाम मीडिया में अब तक आए हैं बताया जाता है कि वे असलियत का सौंवा हिस्सा भी नहीं है. और अगर सच में इस केस के ज्यादातर किरदार जेल चले जाएं तो नोटबंदी का पूरा अभियान सफल हो सकता है. देश की सियासत से लेकर, देश की अफसरशाही और इंसाफ के मंदिर तक शुद्ध हो सकते हैं. लेकिन क्या सच में प्रधानमंत्री ऐसा कर सकेंगे?

चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के पास एक मौका है. वे साबित कर सकते हैं कि वे न खाते हैं, न खाने देते हैं. लेकिन चुनाव से पहले ही एक जोखिम भी है. अगर इस फाइल से सरकार और भाजपा के लोग भी पकड़े गए तो प्रधानमंत्री क्या जवाब देंगे. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कहा था – जब सफाई होगी तो दुर्गंध तो फैलेगी ही. क्या वे और उऩकी पार्टी भी उस दुर्गंध को झेलने के लिए तैयार हैं!

Courtesy: Satyagraha.in

The post क्या पारसमल लोढ़ा काले धन के खिलाफ जंग में मोदी सरकार की हिम्मत और नीयत की परीक्षा भी है? appeared first on SabrangIndia.

]]>