Extortion | SabrangIndia News Related to Human Rights Tue, 16 May 2023 06:21:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png Extortion | SabrangIndia 32 32 Cow vigilantism is an extortion bid say Haryana farmers https://sabrangindia.in/cow-vigilantism-extortion-bid-say-haryana-farmers/ Wed, 03 May 2023 06:17:04 +0000 https://sabrangindia.com/article/auto-draft/ A farmers group in Hisar has alleged that cow vigilantes have asked for protection money from them

The post Cow vigilantism is an extortion bid say Haryana farmers appeared first on SabrangIndia.

]]>
A local farmers group has filed a case against cow vigilantes in Hisar, Haryana alleging that saving cows is only a guise and the reality behind this is an extortion bid. Some farmers staged a dharna in front of Hisar Sadar police station alleging that cow vigilantes cornered them and asked for protection money from them, reported The Times of India. The farmers have thus demanded that this cow protection force be disbanded as they are mere hooligans practicing Gau Raksha as a farce. No FIR has yet been registered.

Sandeep Siwach, state General Secretary of Pagdi Sambhal Jatta Kisan Sangharsh Samiti told TOI that farmers from Mochiwala village were taking their bulls to Nagaur when some persons stopped their vehicle and demanded protection money.

A similar revelation was made in March by the Samyukt Kisan Morcha (SKM) and had demanded action against these cow vigilantes, in the background of the murder of Junaid and Nasir from Rajasthan who were burnt to death allegedly by cow vigilantes on suspicion of cow slaughter. “It is unfortunate that meetings are being organised in support of those who are accused of killing Rajasthan youths Junaid and Nasir in Bhiwani. Such a meeting was held in Jind two days ago, and similar meetings have been held in Kaithal and Gurugram also,” said the leaders as reported by The Tribune. A letter was sent to the Deputy Commissioner of Police, Hisar and a joint memorandum to the President demanding disbanding of the Cow Protection Task Force was also sent.

In February, The Tribune had reported that a peek inside the network of cow vigilantes revealed that there’s a loosely knit ‘force’ of about 20,000 youths with affiliation to mainly three outfits — Bajrang Dal, Goputra Sena Haryana and Goraksha Dal – which are active as cow vigilantes and are mostly unemployed youth. Rashtriya Sangathan Mahamantri of Goputra Sena Haryana Sunil Krantikari said they issued ID cards to their activists and also admitted that sometimes there were people who got themselves enrolled for the sake of procuring the ID cards just to cross the toll plazas without paying tax or to get the arms licence.

Related:

The poster boy of cow vigilantism, Monu Manesar, is back

Karnataka’s Shame: Cattle trader, a Muslim, beaten to death by cow vigilantes

Haryana: More cow vigilantism incidents were reported in April, state district-level special committees fail to act

The post Cow vigilantism is an extortion bid say Haryana farmers appeared first on SabrangIndia.

]]>
गौरक्षा के नाम पर गुण्डागर्दी, वसूली https://sabrangindia.in/gaaurakasaa-kae-naama-para-gaunadaagaradai-vasauulai/ Wed, 05 Oct 2016 17:11:32 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/10/05/gaaurakasaa-kae-naama-para-gaunadaagaradai-vasauulai/ बजरंगियों द्वारा लूटपाट, हाथापाई एवं अपहरण की कोशिश . जनसंगठनों ने की निन्दा ,कड़ी कार्यवाही की मांग जयपुर. Image Courtesy: Catchnews पंचायत समिति राजसमन्द तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कुंवारिया पशु मेले (ग्राम पंचायत कुंवारिया, पंचायत समिति राजसमन्द में लगाया जाने वाला मेला) से रात्रि को (भारतीय समयनुसार मध्य रात्रि के बाद सुबह के लगभग […]

The post गौरक्षा के नाम पर गुण्डागर्दी, वसूली appeared first on SabrangIndia.

]]>
बजरंगियों द्वारा लूटपाट, हाथापाई एवं अपहरण की कोशिश . जनसंगठनों ने की निन्दा ,कड़ी कार्यवाही की मांग

जयपुर.


Image Courtesy: Catchnews

पंचायत समिति राजसमन्द तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कुंवारिया पशु मेले (ग्राम पंचायत कुंवारिया, पंचायत समिति राजसमन्द में लगाया जाने वाला मेला) से रात्रि को (भारतीय समयनुसार मध्य रात्रि के बाद सुबह के लगभग 1 बजे 3 अक्टूबर 2016 ) 6 बैल बंजारा समुदाय के लोग खरीदकर अपने गाँव ला रहे थे जब यह गाडी गरासिया बंजारों का खेडा (भामखेडा) ग्राम पंचायत पीपली डोडियान पंचायत समिति रेलमगरा जिला राजसमन्द में पहुंची तो बजरंग दल और शिवसेना के गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों ने बैलों से भरी हुई गाडो को रोका और बंजारा समुदाय के लोगों से 5 हजार रुपये की मांग की. जब इन लोगों ने पैसा देने से इंकार कर दिया कि ‘पैसे किस बात के’ तब इन फर्जी गौ रक्षकों ने सबसे पहले तो जिस गाडी में ये बैल लाये गए थे उसके सभी कांच तोड़ दिए और आगे की हेड लाइट फोड़ दी. उसके बाद में इन समाजकंटकों ने बैल खरीदकर लाये सभी बंजारों को पीटना शुरू किया जिनमें गोरु बंजारा, रायसिंह को इतना पीटा कि उसका तो हाथ ही टूट गया जिसकी हड्डी टूटी है और जगदीश को उन्होंने एक धारदार हथियार जिसे कुंथ कहते से मारा उसके भी चोटें आईं हैं. ये गुंडे इतने पर ही नहीं रुके गोरु बंजारा को गर्दन पर कुंथ रखकर कहा कि कुछ भी बोला तो गर्दन काट डालेंगे और मोटर साइकिल पर पटककर ले गए जिसे रास्ते में आये गाँव भामाखेडा के लोगों ने छुड़वाया. ये सभी लूटपाट व मारपीट बजरंग दल के इकाई अध्यक्ष फुकिया निवासी जगदीश एवं  रतनलाल अहीर व 15 अन्य गुंडों ने की.

राजसमंद जिले के रेलमगरा पंचायत समिति के गरासिया बंजारों के खेडा में फर्जी गौरक्षकों द्वारा की गई यह एकमात्र घटना नहीं है राजस्थान के विभिन्न कोनों में इस तरह के घटनाएँ हो रही है और गौरक्षा के नाम पर बहुत लोग कहीं चौथवसूली कर रहे हैं कहीं पर लोगों की पिटाई कर रहे हैं और कहीं पर तो इस स्थिति तक लोगों को मारा गया है कि उनकी जान पर बन आई है.

इसलिए राजस्थान के सभी जन संगठन यह मांग करते हैं कि:-

1.      इस मामले में दोषी सभी 15 जो फरार हैं सहित सभी 17 गुंडों को गिरफ्तार किया जाये.

2.      ये सभी अपराधी बजरंग दल और शिवसेना जैसे संगठनों से जुड़े हुए हैं इसलिए इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के कारण बंजारों के गाँव और शिकायत दर्ज कराने वालों पर ये कभी कभी हमला कर सकते हैं इसलिए गरासिया बंजारों के खेडा को सुरक्षा मुहैया कराई जाये.

3.      बंजारा समुदाय परंपरागत रूप से बैलों व अन्य पशुओं का व्यापार करता आ रहा है और  बजरंग दल और अन्य संगठनों के लोग इनसे चौथवसूली, लूटपाट व मारपीट करके समय-समय पर प्रताड़ित करते रहते हैं. बंजारा समुदाय घुमंतू समुदाय है जो आर्थिक रूप से पिछड़ा है. एक तरफ सरकार पशु मेले आयोजित करती है और दूसरी तरफ ये गुंडे पशु खरीदने वालों को इस प्रकार प्रताड़ित करते हैं इसलिए इस प्रकार के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.

4.      राज्य सरकार पुलिस को इस बारे में विशेष हिदायत दे कि जहाँ पर इस प्रकार के लोगों के द्वारा लूटपाट और चौथवसूली की जाये उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिससे ये गाय के नाम पर आतंक नहीं फैला सकें.

कविता श्रीवास्तव, निखिल डे, शंकर सिंह, भंवर मेघवंशी, पारस बंजारा, मुकेश निर्वासित, कमल टांक एवं अन्य सभी साथी

( राजस्थान के जन संगठनों की ओर से )

The post गौरक्षा के नाम पर गुण्डागर्दी, वसूली appeared first on SabrangIndia.

]]>