Indo | SabrangIndia News Related to Human Rights Mon, 26 Dec 2016 08:56:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png Indo | SabrangIndia 32 32 बर्थडे पर शरीफ को मोदी की बधाई ट्वीट करने वालों ने कहा शर्म करो https://sabrangindia.in/barathadae-para-saraipha-kao-maodai-kai-badhaai-tavaita-karanae-vaalaon-nae-kahaa-sarama/ Mon, 26 Dec 2016 08:56:37 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/26/barathadae-para-saraipha-kao-maodai-kai-badhaai-tavaita-karanae-vaalaon-nae-kahaa-sarama/ पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई देना देशभक्ति के रंग में रंगे ट्वीटर फॉलोअर्स को बिल्कुल रास नहीं आया है। उनके लिए इसे पचाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। पीएम के इस कदम पर ट्वीटर पर जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उससे यह बिल्कुल […]

The post बर्थडे पर शरीफ को मोदी की बधाई ट्वीट करने वालों ने कहा शर्म करो appeared first on SabrangIndia.

]]>
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई देना देशभक्ति के रंग में रंगे ट्वीटर फॉलोअर्स को बिल्कुल रास नहीं आया है। उनके लिए इसे पचाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। पीएम के इस कदम पर ट्वीटर पर जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उससे यह बिल्कुल साफ है। शरीफ 25 दिसंबर को 67 साल के हो गए। अटल बिहारी वाजपेयी और कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना का जन्मदिन भी 25 दिसंबर को पड़ता है। बहरहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल के बीच नवाज शरीफ को जन्म दिन की बधाई देता मोदी का ट्वीट किसी आश्चर्य से कम नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिस तरह का माहौल बनाया गया है और मोदी के मंत्री जैसी भाषा बोल रहे हैं और राज्यों के चुनाव अभियान में बीजेपी नेता जिस तरह के आक्रामक तेवर अपना रहे हैं, उसमें शरीफ को उनके जन्मदिन को बधाई देना अचरज पैदा करने वाला है। हालांकि मोदी के ट्वीटर फॉलोअर ने उनके उनके इस कदम की लानत-मलामत करने में कोई कोताही नहीं बरती।
 
नीचे आप देख सकते हैं कि पीएम के इस कदम की ट्वीटर पर किस कदर आलोचना हुई है।

 

The post बर्थडे पर शरीफ को मोदी की बधाई ट्वीट करने वालों ने कहा शर्म करो appeared first on SabrangIndia.

]]>