Kannur | SabrangIndia News Related to Human Rights Fri, 08 Sep 2017 12:03:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png Kannur | SabrangIndia 32 32 Seven Explosives Recovered from Temple, Possible Links with RSS Management https://sabrangindia.in/seven-explosives-recovered-temple-possible-links-rss-management/ Fri, 08 Sep 2017 12:03:41 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/09/08/seven-explosives-recovered-temple-possible-links-rss-management/ Bombs Recovered from RSS-controlled Temple Premises in Kannur, Kerala Seven high-explosive steel bombs have been recovered from the premises of a temple in Kannur. According to unconfirmed reports this temple is managed by the RSS.      Seven high-explosive steels bombs have been recovered from an Rashtriya Swayamvsevak Sangh (RSS) local centre at Keezhur in […]

The post Seven Explosives Recovered from Temple, Possible Links with RSS Management appeared first on SabrangIndia.

]]>
Bombs Recovered from RSS-controlled Temple Premises in Kannur, Kerala

Seven high-explosive steel bombs have been recovered from the premises of a temple in Kannur. According to unconfirmed reports this temple is managed by the RSS.

 

Seven high-explosive steels bombs have been recovered from an Rashtriya Swayamvsevak Sangh (RSS) local centre at Keezhur in Kannur district of Kerala.
The bombs were found in buckets covered with sacks, near the Vaireeghaathakan Bhagavathi temple at Kottathe Kunnu locality, Punnad in Keezhur-Chavassery panchayat.  Deshabhimini published a story. This newspaper is run by the CPI-M.

bomb RSS

Last year, the temple was the concluding spot for the ‘Shobha Yatra’ (procession) organised by Balagokulam, the Sangh Parivar organisation for children.
The bombs were found by workers who were clearing shrubs in the area on Thursday, 7 September.

bomb RSS

According to local news reports, a team consisting of Iritty Sub Inspector P.C. Sanjay Kumar, Assistant Sub Inspector KK Ragesh, and Bineesh, Jithesh, Ranjith and Sreegith from the Kannur Bomb Squad reached the spot and neutralised the bomb. On examination, it was discovered that the bombs were made recently.

Last year in August in the run-up to Sri Krishna Jayanti celebrations, Deekshith, an RSS worker, had been killed while manufacturing crude bombs at Thalassery in Kannur district. The police had recovered a big cache of weapons from his house.

Poonambath Pradeep, Deekshith’s father, is a BJP leader from Kannur. Deekshith’s brother Diljith was a candidate of the BJP-led NDA in the 2015 panchayat elections in Kerala.
Several incidents of RSS workers being killed or being caught while making bombs in the run-up to religious festivals have occurred in the recent years.

Temples with managing committees with close affiliations to the RSS are often used by the Hindutva outfit as centres for arms training and ideological propaganda. Political observers say that the attempt of the RSS has been to foment communal tension by indulging in acts of violence and then blaming it on people belonging to minority communities.

bomb RSS

In March this year, RSS workers had thrown bombs at devotees in the premises of Nittukomam temple at Ampiladu, Koothuparamba.
In spite of such activities by sectarian outfits, Kerala has remained largely peaceful with one of the lowest rates of communal riots in India.
Kerala: Seven explosives recovered from Kannur district’s Kizhoor by Police, earlier today. pic.twitter.com/FC4ko3GoDP

— ANI (@ANI) September 7, 2017

The post Seven Explosives Recovered from Temple, Possible Links with RSS Management appeared first on SabrangIndia.

]]>
धर्म और जनतंत्र https://sabrangindia.in/dharama-aura-janatantara/ Tue, 05 Jan 2016 12:30:12 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/01/05/dharama-aura-janatantara/ केरल के कन्नूर जिले के तालिपाराम्बा में आर. रफीक का स्टूडियो जला दिया गया. वे एक वीडियोग्राफर हैं. स्टूडियो पर हमले की यह वारदात रफीक के मुताबिक़ सार्वजनिक स्थलों पर बुर्के के दुरुपयोग को लेकर एक सीमित व्हाट्स एप समूह (इस्लाम क्या है?) के भीतर उनकी एक टिप्पणी के बाद हुई. उन्होंने कहा था कि […]

The post धर्म और जनतंत्र appeared first on SabrangIndia.

]]>

केरल के कन्नूर जिले के तालिपाराम्बा में आर. रफीक का स्टूडियो जला दिया गया. वे एक वीडियोग्राफर हैं. स्टूडियो पर हमले की यह वारदात रफीक के मुताबिक़ सार्वजनिक स्थलों पर बुर्के के दुरुपयोग को लेकर एक सीमित व्हाट्स एप समूह (इस्लाम क्या है?) के भीतर उनकी एक टिप्पणी के बाद हुई. उन्होंने कहा था कि पिछले दिनों ऐसी कई घटनाओं की रिपोर्ट आई है कि बुर्काधारी औरतें शादियों और गहनों की दुकानों में चोरियां कर रही हैं. रफीक ने कहा कि इसके पीछे ज़रूर कोई संगठित गिरोह है जो बुर्के की आड़ में चोरी का धंधा कर रहा है. उनका सुझाव था कि सार्वजनिक स्थलों पर औरतों को बुर्के या हिजाब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ताकि इस गिरोह का पर्दाफ़ाश हो सके.

रफीक एक बहुत सीमित सन्दर्भ में एक सुझाव रख रहे थे. वे तो यह बहस भी नहीं कर रहे थे कि बुर्का इस्लामी रिवायत है या नहीं. उनका प्रस्ताव किसी धार्मिक सामाजिक परम्परा पर पुनर्विचार का भी नहीं था. लेकिन इस टिप्पणी के बाद उन्हें धमकियाँ मिलने लगीं. उनके स्टूडियो के और खुद उनके बहिष्कार का आह्वान किया जाने लगा. ये धमकियाँ केरल के भीतर से तो आईं ही, खाड़ी के मुल्कों से भी आईं यह रफीक का आरोप है जिन्होंने पुलिस को ऐसे सारे फोन नंबर सौंप दिए हैं.

फिर शनिवार की रात या इतवार की सुबह उनके स्टूडियो पर हमला हुआ और उसे बर्बाद कर दिया गया. यह हमला किसने किया, यह तो ठीक-ठीक पुलिस की तहकीकात से मालूम होना चाहिए लेकिन रफीक का और अनेक लोगों का खयाल है कि यह केरल के किसी इस्लामी कट्टरपंथी समूह का ही काम है.

रफीक एक बहुत ही सीमित वार्ता समूह में अपनी बात रख रहे थे जिसके सदस्य एक-दूसरे से परिचित हैं. जब तक उस व्हाट्स एप समूह में से किसी ने यह बात बाहर भी न की हो, उसका औरों तक पहुँचना मुमकिन न था. जाहिर है, उस समूह के किसी सदस्य ने एक आपसी चर्चा को सार्वजनिक कर दिया. अगर किसी ने यह किया तो उसने आपसी विचार-विमर्श के एक मान्य सिद्धांत का उल्लंघन किया  उसने परस्पर विश्वास को तोड़ दिया और अपने एक सदस्य को अरक्षित कर दिया. या फिर यह मान लेना पड़ेगा कि उसी समूह के भीतर के किसी ने यह हमला किया या करवाया जो और भी भयानक बात है. इसका अर्थ यह है कि अब संवाद संभव ही नहीं है.

इस हमले से हाल के एक दूसरे वाकए की याद आना अस्वाभाविक नहीं है जो प्रसिद्ध मलयाली अखबार माध्यमम की पत्रकार वी पी राजीना की फेसबुक पर की गई टिप्पणी के बाद उनपर हमले का था. यह शारीरिक हमला न था लेकिन उनपर गालियों और धमकियों की बौछार कर दी गई ,उनके फेसबुक खाते में सेंध लगाई गई और फिर उसे बंद करवा दिया गया. राजीना ने उस टिप्पणी में अपने एक अनुभव के सहारे मदरसों में बच्चों के यौन शोषण की चर्चा की थी.

राजीना पर आरोप लगाया गया कि वे मदरसों को बदनाम कर रही हैं और इस तरह इस्लाम की भी हतक कर रही हैं. यह सामान्य बुद्धि का मालिक भी समझ सकता है कि न तो रफीक और न ही राजीना का मकसद इस्लाम की आलोचना करना था. यह एक दीगर सवाल है कि अगर वे ऐसा कर भी रहे होते तो यह उनका हक था और इस वजह से उनपर हमला जायज़ नहीं हो जाता.
 

अव्वल तो, जैसा राजीना ने कहा, इस्लाम या कोई भी धर्म इतना कमजोर नहीं कि आलोचना से ढह जाए. दूसरी बात, आलोचना एक सम्पूर्ण कार्रवाई है. अगर एक जगह आलोचना में कोताही की जाती है तो वह दूसरी जगह की आलोचना की वैधता ख़त्म कर डालती है. इसके अलावा आप खुद अपने लिए जनतांत्रिक अधिकार का दावा नहीं कर सकते अगर स्वयं यह दूसरों को देने के पक्ष में आप नहीं हैं.
 

राजीना ने अपना तजुर्बा बयान किया था. वे बच्चों के यौन शोषण की गंभीरता को सामने लाना चाहती थीं. उस पर चर्चा तो दूर, राजीना पर ही चर्चा होने लगी. और यह चर्चा न थी, हमला था. राजीना इससे डरी नहीं. लेकिन केरल के एक प्रमुख इस्लामी प्रकाशन समूह के उपनिदेशक के. टी हुसैन कुत्तूर ने जब उनपर अपने मदरसे के अनुभव में मिर्च मसाला लगा कर लिखने का आरोप लगाया तो राजीना ने कहा कि मैं अपने तजुर्बे का शतांश भी नहीं लिख पाई हूँ और यह बड़ी बदकिस्मती की बात है कि जब कोई औरत इस तरह के शोषण को सार्वजनिक करती है तो उसे हिम्मत बँधाने की जगह उस पर हमला किया जाता है.

राजीना पर भी इस्लाम की हतक का आरोप लगाया गया. उन्होंने ठीक लिखा कि क्या इस्लाम बच्चों का  यौन शोषण करनेवालों को बचाने की बात करता है, क्या वह इतना कमजोर है? उन्होंने लिखा कि मेरी नज़र में इस्लाम इतना  कमजोर नहीं और वह सिर्फ मर्दों और औरतों के हक की नहीं सारे प्राणियों के अधिकार की बात करता है.

जैसा हमने पहले कहा. ऐसे हर मामले में ज़रूरी नहीं होना चाहिए कि हमले का शिकार पहले इस्लाम से अपनी वफादारी का इजहार करे, तभी उसकी मदद की जाए. केरल में राजीना पर हमले के बहुत पहले 2010 में कोच्ची के तोदुपुज्झा के न्यूमैन कॉलेज में मलयालम के शिक्षक टी जे जोसफ पर यह आरोप लगा कर कि उन्होंने एक प्रश्न पत्र में मोहम्मद साहब का अपमान करने की नीयत से एक प्रश्न बनाया था, पहले तो उनकी नौकरी खत्म कर दी गई और फिर एक दिन चर्च से लौटते वक्त उनपर हमला करके उनका एक हाथ काट दिया गया. ईसाइयों के इस कॉलेज ने जोएस्फ की नौकरी बहाल न की जिसके नतीजे में अपमान और गरीबी न झेल पाने के चलते उनकी पत्नी ने चार साल बाद खुदकुशी कर ली. हमलावर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य कहे जाते हैं. इस साल उनके हमलावरों को सजा सुनाई गई.

जोसफ के आरोप की जांच करने पर पता चाला कि उन्होंने तो सिर्फ एक मलायली लेखक की रचना के अंश के आधार पर सवाल बनाया था जिसमें एक पागल और खुदा के बीच की एक बातचीत की कल्पना थी.

इस्लाम के मुहाफ़िज़ों के गिरोह इस्लाम के भीतर किसी विचार-विमर्श की संभावना को ऐसे हमलो से खत्म कर रहे हैं और इस तरह उसे एक जीवित धार्मिक परंपरा के गौरव से वंचित करके रूढ़ियों के एक सिलसिले में शेष कर रहे हैं. किसी तरह के आत्म-चिंतन और आत्मावलोकन की ताकत के बिना किसी भी परंपरा का ज़िंदा रहना नामुमकिन है.

इस बात पर बहुत चर्चा की जाती है कि क्या आज के दौर में जब एक तरह का इस्लाम-भय पूरी दुनिया में फैलाया जा रहा हो, फ्रांस में नेशनल फ्रंट, अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प या भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे लोग और संगठन जब ऐसा सुनियोजित तरीके से कर रहे हों तब क्या इस्लाम या मुसलमानों की ऐसी आलोचना ठीक है जो उनकी नकारात्मक छवि बनाती हो! इस आड़ में इस्लाम के भीतर और बाहर किसी तरह की समीक्षा या आलोचना को गलत ही नहीं, समुदाय के खिलाफ जुर्म ठहरा दिया जाता है.

अव्वल तो, जैसा राजीना ने कहा, इस्लाम या कोई भी धर्म इतना कमजोर नहीं कि आलोचना से ढह जाए. दूसरी बात, आलोचना एक सम्पूर्ण कार्रवाई है. अगर एक जगह आलोचना में कोताही की जाती है तो वह दूसरी जगह की आलोचना की वैधता ख़त्म कर डालती है. इसके अलावा आप खुद अपने लिए जनतांत्रिक अधिकार का दावा नहीं कर सकते अगर स्वयं यह दूसरों को देने के पक्ष में आप नहीं हैं.

जो लोग धर्म या मजहब के रक्षक हैं, वे दरअसल धार्मिक नहीं. क्योंकि हर धर्म एक मानवेतर, उससे कही ऊपर की सत्ता की प्रभुता पर टिका है. तो क्या यह इंसानी अहंकार नहीं कि वह इस सर्वोच्च सत्ता की मान रक्षा का दावा करता है?

सारी धार्मिक व्यवस्थाओं को इस बात का इल्म होना बहुत ज़रूरी है कि वे एक जनतांत्रिक संसार में रह रहे हैं और यह संसार व्यक्तियों की आज़ादी के उसूल पर टिका है. उसमें आलोचना का अधिकार बुनियादी है. और यह टुकड़ों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी व्यक्ति पर अपनी राय जाहिर करने के लिए जब हमला हो तो उसका विरोध में हिचकिचाहट का मतलब है उस आज़ादी की जगह का सिकुड़ना.   
  
(यह लेख सत्याग्रह वेबसाईट में भी छपा हैं)

The post धर्म और जनतंत्र appeared first on SabrangIndia.

]]>
Targetted because I am an atheist https://sabrangindia.in/targetted-because-i-am-atheist/ Sat, 02 Jan 2016 10:32:26 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/01/02/targetted-because-i-am-atheist/ Intolerance of the Muslim Kind Rafeeque, a self-avowed atheist and left sympathiser from Thaliparamba in Kerala’s Kannur district says he was targeted by fundamentalists and his video production studio burned down at 2.30 a.m. on December 26, 2015 to scare him and stifle his independent views on various aspects to do within Islam. Rafeeque owns […]

The post Targetted because I am an atheist appeared first on SabrangIndia.

]]>
Intolerance of the Muslim Kind

Rafeeque, a self-avowed atheist and left sympathiser from Thaliparamba in Kerala’s Kannur district says he was targeted by fundamentalists and his video production studio burned down at 2.30 a.m. on December 26, 2015 to scare him and stifle his independent views on various aspects to do within Islam.
Rafeeque owns the Obcura studio in Thaliparmba in Kannur and is or was the administrator of a Whats APP group called “What is Islam?” On this group he has attempted to have many discussions on the practice of purdah and polygamy.

Speaking to Combatonline, he said that he began to feel the threat and intimidation from self-proclaimed defenders of the faith who are also political activists when his comments on the Hijab (covering eyes and face of women) were widely shared within the Muslim community in Kerala and also in the Gulf countries. “Many persons openly advocated the boycotting of my studio by the Muslim community,” said Rafeeque who added that a few days back he received direct threats from the internet.

Examples of Threats

The threats on Whats App and Social Media were vicious and on predictable lines. “Rafeeque is only expressing these views to get attention and claps from Muslim-haters” reads one. Another reads, “Rafeeque Pulimparamba", who is running this Obcura Video Studio “carrying our prostituting activities against Islam so  boycott him and do not hire his services for video shooting of marriages and other occasions.”
 
Rafeeque said soon after, he began to feel the heat from orthodox elements in the community. He said his comments were widely shared in the Muslim community in Kerala and even Gulf countries. “Many advocated boycotting my studio and asked community members not to give me any work. A few days ago, I received threatening calls over the internet,” said Rafeeque.

He also said that while he cannot pin down any particular organisation as many Muslim outfits have conservative and rabid elements who can engineer such attacks. However the cost to Rafeeque has been a total damage of Rs 2 lakhs. Local persons from all communities, including a majority of Muslims have come together to contribute Rs 1 lakh rupees that has been handed over to him to make up for the damage. Inexplicably, however, no FIR has yet been registered by the local police.
 
Question remains however,  will those guilty of arson, threats and intimidation, be thoroughly investigated and prosecuted?
 

The post Targetted because I am an atheist appeared first on SabrangIndia.

]]>