PayTM | SabrangIndia News Related to Human Rights Thu, 19 Jan 2017 08:07:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png PayTM | SabrangIndia 32 32 केजरीवाल ने Paytm मुखिया के अहंकरी रवैये पर PM मोदी से मांगा जवाब https://sabrangindia.in/kaejaraivaala-nae-paytm-maukhaiyaa-kae-ahankarai-ravaaiyae-para-pm-maodai-sae-maangaa/ Thu, 19 Jan 2017 08:07:17 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/01/19/kaejaraivaala-nae-paytm-maukhaiyaa-kae-ahankarai-ravaaiyae-para-pm-maodai-sae-maangaa/ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Paytm के मुखिया विजय शेखर की एनुअल पार्टी में अंहकारी रवैये वाला वीडियो वायरल होने पर ट्वीट कर इस कृत्य को शर्मनाक बताया। उन्होेंने कहा कि मोदी जी देश को बताए कि वह आम नागरिकों की कीमत पर किस प्रकार से इस कम्पनी को सर्पोट कर सकते हैं? Paytm […]

The post केजरीवाल ने Paytm मुखिया के अहंकरी रवैये पर PM मोदी से मांगा जवाब appeared first on SabrangIndia.

]]>
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Paytm के मुखिया विजय शेखर की एनुअल पार्टी में अंहकारी रवैये वाला वीडियो वायरल होने पर ट्वीट कर इस कृत्य को शर्मनाक बताया। उन्होेंने कहा कि मोदी जी देश को बताए कि वह आम नागरिकों की कीमत पर किस प्रकार से इस कम्पनी को सर्पोट कर सकते हैं?

अरविंद केजरीवाल

Paytm 2017 एनुअल पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें विजय शेखर झूमते हुए चिल्ला-चिल्ला कह रहे है कि ये है Paytm, जो हमारे साथ नहीं है वो रोएगें

एक साल में वो किया जो उन्होंने 10 साल में नहीं किया

कैसे नहीं होगा?

2017 हमारा होगा, कलेजा दिया, जान दी, खून दिया, सारा कुछ लगा दिया

ब…….?

हमने कुछ सोचा,

और साला दूसरों की पेंट गीली नहीं हुई तो क्या सोचा

अब कोई इंडिया में हमारी तरफ नहीं देख रहा, क्यों?

हमारे को सारा देश नहीं, सारी दुनिया देख रही है

 

नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था में जहां एक और मंदी के आसार देखें गए और बेरोजगारी व कई तरह की परेशानियो से देश रूबरू होता रहा वहीं दूसरी और पेटीएम ने सीईओ विजय शेखर ने पिछले दिनों Paytm 2017 एनुअल पार्टी में अपनी कामयाबी का जश्न मनाते समय जोश में होश खोते हुए विवादित बयान दिए थे।

आपको बता दे कि जनता का रिपोटर्र पर प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की। इससे पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल किया था कि किस अधिकार के साथ पेटीएम मुखिया ने नोटबंदी के फौरन बाद ही पूरे पेज का विज्ञापन सभी प्रमुख समाचार पत्रों में दिया था।

 

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कि ई-काॅमर्स कंपनी Paytm के साथ हुए गुप्त समझौते का क्या रहस्य है? उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद Paytm को सर्वाधिक लाभ मिला, घोषणा के बाद अखबारों के फ्रंटपेज पर पेटीएम कम्पनी प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती नज़र आ रही है। इसके पीछे क्या डील है।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

The post केजरीवाल ने Paytm मुखिया के अहंकरी रवैये पर PM मोदी से मांगा जवाब appeared first on SabrangIndia.

]]>
वीडियो: Paytm के CEO विजय शेखर का घमंड सर चढ़कर बोला, विरोधियों को दी गालियां, कहा जो हमारे साथ नहीं है वो रोएगें https://sabrangindia.in/vaidaiyao-paytm-kae-ceo-vaijaya-saekhara-kaa-ghamanda-sara-cadhakara-baolaa-vairaodhaiyaon/ Wed, 18 Jan 2017 08:09:57 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/01/18/vaidaiyao-paytm-kae-ceo-vaijaya-saekhara-kaa-ghamanda-sara-cadhakara-baolaa-vairaodhaiyaon/ नोटबंदी के बाद से लगातार विवादों में बनी रहने वाली Paytm कम्पनी पर कई प्रकार के आरोप लगते रहे है। PM मोदी का अखबारों में विज्ञापन देकर Paytm सुर्खियों में आ गया था और आरोप लगा था कि क्या Paytm को नोटबंदी की पहले से जानकारी थी। इसके अलावा PM मोदी की तस्वीर को बिना इजाजत के अखबारों […]

The post वीडियो: Paytm के CEO विजय शेखर का घमंड सर चढ़कर बोला, विरोधियों को दी गालियां, कहा जो हमारे साथ नहीं है वो रोएगें appeared first on SabrangIndia.

]]>
नोटबंदी के बाद से लगातार विवादों में बनी रहने वाली Paytm कम्पनी पर कई प्रकार के आरोप लगते रहे है। PM मोदी का अखबारों में विज्ञापन देकर Paytm सुर्खियों में आ गया था और आरोप लगा था कि क्या Paytm को नोटबंदी की पहले से जानकारी थी। इसके अलावा PM मोदी की तस्वीर को बिना इजाजत के अखबारों में देने का विवाद सामने आया था।

विजय शेखर

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कि ई-काॅमर्स कंपनी Paytm के साथ हुए गुप्त समझौते का क्या रहस्य है? उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद Paytm को सर्वाधिक लाभ मिला, घोषणा के बाद अखबारों के फ्रंटपेज पर पेटीएम कम्पनी प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती नज़र आ रही है। इसके पीछे क्या डील है।

 

जबकि इस मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब Paytm का मतलब पे टू मोदी हो गया है। राहुल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ई-वॉलेट सेवा Paytm का मतलब ‘पे टू मोदी’ है।

 

नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था में जहां एक और मंदी के आसार देखें गए और बेरोजगारी व कई तरह की परेशानियो से देश रूबरू होता रहा वहीं दूसरी और पेटीएम ने सीईओ विजय शेखर ने पिछले दिनों Paytm 2017 एनुअल पार्टी में अपनी कामयाबी का जश्न मनाते समय जोश में होश खोते हुए विवादित बयान दिए।

पेटीएम 2017 एनुअल पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें विजय शेखर झूमते हुए चिल्ला-चिल्ला कह रहे है कि ये है Paytm, जो हमारे साथ नहीं है वो रोएगें

एक साल में वो किया जो उन्होंने 10 साल में नहीं किया

कैसे नहीं होगा?

2017 हमारा होगा, कलेजा दिया, जान दी, खून दिया, सारा कुछ लगा दिया

ब…….?

हमने कुछ सोचा,

और साला दूसरों की पेंट गीली नहीं हुई तो क्या सोचा

अब कोई इंडिया में हमारी तरफ नहीं देख रहा, क्यों?

हमारे को सारा देश नहीं, सारी दुनिया देख रही है

Courtesy: Janta Ka Reporter

 

The post वीडियो: Paytm के CEO विजय शेखर का घमंड सर चढ़कर बोला, विरोधियों को दी गालियां, कहा जो हमारे साथ नहीं है वो रोएगें appeared first on SabrangIndia.

]]>
Paytm says some customers cheated company, CBI makes rare intervention https://sabrangindia.in/paytm-says-some-customers-cheated-company-cbi-makes-rare-intervention/ Fri, 16 Dec 2016 09:43:13 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/16/paytm-says-some-customers-cheated-company-cbi-makes-rare-intervention/ CBI has registered an FIR against some customers of digital wallet PayTm on the company’s complaint that it has allegedly been cheated to the tune of Rs 6.15 lakh by customers based in New Delhi. It is rare for the agency to take up such cases unless they have been referred by the central government […]

The post Paytm says some customers cheated company, CBI makes rare intervention appeared first on SabrangIndia.

]]>
CBI has registered an FIR against some customers of digital wallet PayTm on the company’s complaint that it has allegedly been cheated to the tune of Rs 6.15 lakh by customers based in New Delhi.

Paytm

It is rare for the agency to take up such cases unless they have been referred by the central government or there are directions by the Supreme Court or a high court.

CBI has registered FIR against 15 customers who are residents of Kalkaji, Govindpuri and Saket besides unknown officials of One97 Communications–parent company of Paytm.

 

The complaint from the Manager Legal, M Sivakumar, claimed that the company makes payment for defective products received by a customer and also arranges a reverse pickup of the damaged product which is sent to the merchant.

The process is done by a team of customer care executives who have been assigned specific IDs and passwords to handle such complaints from the customers and arrange refund and pickup.

It is alleged that the company found that in 48 cases customers had received refunds even though the delivery of orders was made successfully to them.

“As a matter of facts wherein delivery of orders were successful and satisfactory to the customer, refund should not happen. However, in all these 48 cases refund of order amount happened to the respective customers to the tune of Rs 6.15 lakh,” the complaint, which is now part of the FIR, alleged.

It alleged that customers “illegally” appropriated money refunded in their bank accounts and wallets.

It claimed that the acts reflects “serious” fraudulent act and foul play with common intention to wrongfully gain along with such involved customers.

(With inputs from PTI)

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

The post Paytm says some customers cheated company, CBI makes rare intervention appeared first on SabrangIndia.

]]>
पेटीएम कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, हो सकता है आपका एकाउंट खाली https://sabrangindia.in/paetaiema-kara-rahae-haain-isataemaala-tao-hao-jaaen-saavadhaana-hao-sakataa-haai-apakaa/ Thu, 15 Dec 2016 06:54:06 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/15/paetaiema-kara-rahae-haain-isataemaala-tao-hao-jaaen-saavadhaana-hao-sakataa-haai-apakaa/ नई दिल्ली। जब पीएम मोदी ने देश से कालाधन खत्म करने के नाम पर 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की तो उसके बाद देश में कैश की समस्या खड़ी हो गई। इससे छुटकारा पाने के लिए सरकार ने पेटीएम जैसे ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दे डाली। यहां तक की […]

The post पेटीएम कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, हो सकता है आपका एकाउंट खाली appeared first on SabrangIndia.

]]>
नई दिल्ली। जब पीएम मोदी ने देश से कालाधन खत्म करने के नाम पर 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की तो उसके बाद देश में कैश की समस्या खड़ी हो गई। इससे छुटकारा पाने के लिए सरकार ने पेटीएम जैसे ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दे डाली। यहां तक की पेटीएम के विज्ञापनों में पीएम मोदी की फोटो का भी प्रयोग किया गया। लेकिन अब पेटीएम के इस्तेमाल पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

PayTM
 
दरअसल पेटीएम के इस्तेमाल में खामियां और एकाउंट से पैसे गायब होने की खबरें आने के बाद अब इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल पेटीएम का सिस्टम फुलप्रूफ नहीं है। इसके इस्तेमाल से आप अपने अकाउंट का पूरा पैसा गंवा सकते हैं। ये बात साबित भी हो चुकी है। 
 
सरकार ने सपना देखा था देश को अमेरिका की तर्ज पर कैशलैस बनाने का, जहां सारा लेनदेन प्लास्टिक मनी से हो, कैश के बजाए लोग महज़ कार्ड के इस्तेमाल से लेन-देन निपटा सकें। लेकिन अपराधियों ने सरकार के इस सपने में सेंध लगा दी और पेटीएम के इस्तेमाल को ही सवालों के घेरे में ला खड़ा किया। 
 
नोटबंदी पर सरकार का समर्थन करने के चक्कर में दिल्ली का एक दुकानदार ये भूल गया कि पेटीएम इस्तेमाल करने के साथ बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होती हैं। बैग बेचने वाले इस दुकानदार ने लोगों से जी भरके पेटीएम से भुगतान लिया लेकिन एक चूक से पेटीएम की पेटी से सारा माल गायब हो गया। और तो और उसके पेटीएम अकाउंट से पैसा कहां गया ये भी पता नहीं चल रहा। कंपनी चक्कर पर चक्कर लगवा रही है।
 
दुकानदार का नाम लोकेश जैन है। इन्हें पेटीएम का इस्तेमाल उस वक्त महंगा पड़ गया जब लोकेश पेटीएम से अपने बिजली के बिल का भुगतान कर रहे थे। इसी दौरान उनसे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा गया। ओटीपी देते ही उनके पेटीएम खाते से 17,560 रुपये गायब हो गए।
 
नोटबंदी के बाद से लोकेश पेटीएम इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके पेटीएम वॉलेट में 17,580 रुपये आ चुके थे। बृहस्पतिवार को लोकेश अपने पेटीएम वॉलेट से 10,460 रुपये के बिजली के बिल का भुगतान कर रहे थे। जिसके बाद पूरा अकाउंट ही खाली हो गया। लोकेश ने कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्हें मेल करने को कहा गया। फिलहाल लोकेश ने शहादरा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
 
 
ऐसी ही कहानी नेशनल टाइगर कंसरवेशन अथॉरिटी के फोटोग्राफर संजीव पटवाल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए इस सच से पर्दा उठाया है कि हर चमकती चीज पर भरोसा ना किया जाए। संजीव ने पोस्ट में लिखा है कि पेटीएम खाते में उनकी धनराशि काफी उल्टी-सीधी बताई गई हैं। उन्होंने जबसे पेटीएम अकाउंट खोला है तब से ही वो उसका प्रयोग नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अपने अकाउंट में मात्र 2646 की रकम डाली थी लेकिन कभी उनका अकाउंट 980 रुपए, कभी 37,450 रुपए और कभी जीरो बैलेंस दिखाता है।

Courtesy: National Dastak

The post पेटीएम कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, हो सकता है आपका एकाउंट खाली appeared first on SabrangIndia.

]]>
अब पेटीएम का मतलब पे टू मोदी हो गया: राहुल गांधी https://sabrangindia.in/aba-paetaiema-kaa-matalaba-pae-tauu-maodai-hao-gayaa-raahaula-gaandhai/ Thu, 08 Dec 2016 11:04:00 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/12/08/aba-paetaiema-kaa-matalaba-pae-tauu-maodai-hao-gayaa-raahaula-gaandhai/ नोटबंदी की घोषणा को एक महीना पूरा होने पर आज विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर में ‘काला दिवस’ मनाया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके इस मूखर्तापूर्ण फैसले ने देश को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने मीडिया को […]

The post अब पेटीएम का मतलब पे टू मोदी हो गया: राहुल गांधी appeared first on SabrangIndia.

]]>
नोटबंदी की घोषणा को एक महीना पूरा होने पर आज विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर में ‘काला दिवस’ मनाया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके इस मूखर्तापूर्ण फैसले ने देश को बर्बाद कर दिया है।

राहुल गांधी

राहुल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ई-वॉलेट सेवा पेटीएम का मतलब ‘पे टू मोदी’ है। नोटबंदी का फैसला लागू होने का एक महीना पूरा होने के मौके पर विपक्ष ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास मौन विरोध किया। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री ने यह फैसला कुछ गिने-चुने लोगों के लिए लिया है और इसके लिए प्रत्येक विशेषज्ञ की राय को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा, लेकिन साहसी फैसले मूर्खतापूर्ण भी हो सकते हैं और इस मूर्खतापूर्ण फैसला ने देश को बर्बाद कर दिया है।

 

राहुल ने कहा कि हाउस को चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है, हम चाहते हैं वोट हो, वोट होगा तो बीजेपी के लोग भी हमें वोट देंगे। प्रधानमंत्री पॉप कन्सर्ट में जा रहे हैं, लेकिन यहां नहीं आ रहे। यहां आएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सरकार चर्चा नहीं चाहती है। राहुल ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर भी मोदी को घेरा और नया जुमला उछाला- पेटीएम मतलब पे टू मोदी। जब उनसे सवाल पूछा गया कि पे टू मोदी क्यों है? उन्होंने जवाब दिया, लोकसभा में बोलने देंगे तो मैं सब साफ कर दूंगा।

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, आखिरी बात मैं कहना चाहता हूं कि मोदी जी ने किसी को नहीं बताया था फैसले के बारे में। बंगाल बीजेपी ने फैसले से ठीक पहले पैसा जमा कराया, बिहार में ज़मीन खरीदी, कर्नाटक के बीजेपी नेता ने 500 करोड़ की शादी की, उनके ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। जिनको मालूम होना था, उन्हें सब मालूम था। बीजेपी के लोगों ने और मोदी जी ने उन्हे पहले ही बता दिया। नुकसान गरीबों का हुआ, काले धन वाले सब भाग गए, लाइन में एक भी अमीर आदमी नहीं दिखा, लाइन में गरीब लगे हैं। ये सूट-बूट की  सरकार का काम है।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

The post अब पेटीएम का मतलब पे टू मोदी हो गया: राहुल गांधी appeared first on SabrangIndia.

]]>
पेटीएम उतना ही भारतीय जितना जापान की मारुति सुजुकी https://sabrangindia.in/paetaiema-utanaa-hai-bhaarataiya-jaitanaa-jaapaana-kai-maarautai-saujaukai/ Mon, 28 Nov 2016 05:59:17 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/11/28/paetaiema-utanaa-hai-bhaarataiya-jaitanaa-jaapaana-kai-maarautai-saujaukai/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा फायदा जिन कंपनियों को होता है दिख रहा है उनमें मोबाइल भुगतान की सुविधा देने वाली अग्रणी कंपनी पेटीएम सबसे आगे है। लेकिन बढ़ते मुनाफे के साथ ही कंपनी में चीन के निवेश को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आरएसएस से […]

The post पेटीएम उतना ही भारतीय जितना जापान की मारुति सुजुकी appeared first on SabrangIndia.

]]>
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा फायदा जिन कंपनियों को होता है दिख रहा है उनमें मोबाइल भुगतान की सुविधा देने वाली अग्रणी कंपनी पेटीएम सबसे आगे है। लेकिन बढ़ते मुनाफे के साथ ही कंपनी में चीन के निवेश को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आरएसएस से जुड़े स्वेदशी जागरण मंच ने कहा है कि वह अब पेटीएम और चाइनीज ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा ग्रुप के रिश्तों की 'स्टडी' करेगा। 

Paytm

आपको बता दें कि आरएसएस से जुड़ा स्वेदशी जागरण मंच चीनी उत्पाद और निवेश के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन चला रहा है। स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि वो पेटीएम और चीनी कंपनी अलीबाबा ग्रुप के बीच के संबंधों का अध्ययन कर रहा है।

स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने इकनॉमिक्स टाइम्स अखबार से कहा, “हमने पेटीएम में चीनी हिस्सेदारी के बारे में कई रिपोर्ट पढ़ी है। अब हम नकद-मुक्त अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहे हैं तो हमें ये ध्यान रखना होगा कि भारतीयों का डाटा सुरक्षित रहे। किसी भी भारतीय कंपनी को किसी विदेशी कंपनी के साथ डाटा शेयर नहीं करना चाहिए। विदेशी निवेश को पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए।” 

आठ नवंबर को जब पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की उसके बाद पेटीएम ने सभी प्रमुख अखबारों में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ बड़े विज्ञापन छपवाए थे। जिसके बाद से इस कंपनी के चीनी स्वामित्व का मुद्दा चर्चा में है। अखबार के अनुसार अलीबाबा के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर के गुरु गौरप्पन को पिछले महीने पेटीएम के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर शामिल किया गया था। 
 
माना जाता है कि अलीबाबा और उसकी सहयोगी कंपनी अलीपे की नोएडा स्थित पेटीएम में 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और अलीबाबा ग्रुप पेटीएम के माध्यम से भारतीय बाजार में पैर जमाना चाहता है। महाजन ने बताया कि एसजेएम के विशेषज्ञ पेटीएम का विशेष अध्ययन कर रहे हैं और संगठन की दिल्ली में होने वाली अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी। महाजन के अनुसार अध्ययन के नतीजे आ जाने के बाद वो इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से संपर्क करेंगे।
 
वहीं चीन की हिस्सेदारी को लेकर आलोचनाओं से घिरे पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी उतनी ही भारतीय है जितनी मारुति। शर्मा ने कहा, “हम मारुति जितने ही भारतीय हैं। हम हर तरह से भारतीय हैं। कभी सरकार के नियंत्रण वाली मारुति की बड़ी हिस्सेदारी जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कार्प के पास है। सुजुकी के पास मारुति की 56.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है और यह इसकी एकमात्र प्रवर्तक है।”
 
गौरतलब है कि आरएसएस की आर्थिक इकाई स्वदेशी जागरण मंच ने हाल में कुरुक्षेत्र में हुए अपने सम्मेलन में चाइनीज सामानों के खिलाफ अगले साल जनवरी से एक साल का कैंपेन चलाने का फैसला किया है।

Courtesy: National Dastak

The post पेटीएम उतना ही भारतीय जितना जापान की मारुति सुजुकी appeared first on SabrangIndia.

]]>
Kejriwal targets Modi for alleged secret deal with Paytm on demonetisation, Aaj Tak deletes tweet https://sabrangindia.in/kejriwal-targets-modi-alleged-secret-deal-paytm-demonetisation-aaj-tak-deletes-tweet/ Thu, 10 Nov 2016 06:30:51 +0000 http://localhost/sabrangv4/2016/11/10/kejriwal-targets-modi-alleged-secret-deal-paytm-demonetisation-aaj-tak-deletes-tweet/ Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Thursday attacked Prime Minister Narendra Modi alleging a secret deal behind demonetisation announcement with e-commerce company Paytm. He tweeted, “Paytm biggest beneficiary of PM’s announcement. Next day PM appears in its ads. Whats the deal, Mr PM?”   Kejriwal was responding to a news carried by Aaj Tak website, […]

The post Kejriwal targets Modi for alleged secret deal with Paytm on demonetisation, Aaj Tak deletes tweet appeared first on SabrangIndia.

]]>
Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Thursday attacked Prime Minister Narendra Modi alleging a secret deal behind demonetisation announcement with e-commerce company Paytm.

He tweeted, “Paytm biggest beneficiary of PM’s announcement. Next day PM appears in its ads. Whats the deal, Mr PM?”

AK tweet

 

Kejriwal was responding to a news carried by Aaj Tak website, whose headline had drawn a parallel with Modi appearing in Reliance Jio ad and Paytm’s newspaper ad congratulating him for scrapping the old Rs 500 and Rs 1,000 notes.
Aaj Tak’s headline said, “Paytm walks on the path of Reliance Jio, carried PM Modi’s photo in ad.”

Paytm.

No sooner had Kejriwal tweeted, Aaj Tak deleted its tweet. But the channel’s report on Paytm using Modi’s image to increase its business remained on its website.

In another tweet, Kejriwal termed Modi appearing in Paytm’s newspaper ad as ‘shameful.’

He said, “Utterly shameful. Do people want their PM to model for pvt cos? Tomo, if these cos do wrongdoings, who will act against them?”

 

Paytm, which is an e-commerce giant and also India’s largest mobile payment service, had booked front page ads in national newspapers within hours of Modi’s speech. Many wondered as to how it was able to secure premium newspaper spots for ads given that Modi’s speech on Tuesday could only end at around 9.30 PM.

Kejriwal’s cabinet colleague, Satyender Jain, on Wednesday tweeted, “How did Paytm got permission from PMO to use PM’s picture so quickly.” (sic)

 

Twitter user and AAP supporter Kapil raised a similar question on Wednesday in his tweet, which was shared by Kejriwal, “How PayTM knows about this decision in advance? Newspaper ads are booked in advance as per my understanding!.”

 

Modi’s announcement to do away with old Rs 500 and Rs 1,000 notes had caused ripples across India with the decision adversely impacting middle class population, who were given just few hours to make alternative arrangements.
The move was hailed by BJP supporters but Modi’s detractors had condemned the announcement calling it draconian.

Banks across India were closed on Wednesday primarily to stockpile the new Rs 500 and Rs 2,000 notes. On Thursday, hundreds of people were seen queuing outside banks after they opened for operations.

cw37e8wxuaanjzg

The jury is still out on whether Modi’s announcement is a masterstroke or an extremely foolish step. Meanwhile, the prime minister has left for yet another foreign trip to Japan for three days.

Courtesy: Janta ka Reporter

The post Kejriwal targets Modi for alleged secret deal with Paytm on demonetisation, Aaj Tak deletes tweet appeared first on SabrangIndia.

]]>