The post यो यो हनी सिंह की स्टाइल कॉपी की तो बाल मूँड़ दिए appeared first on SabrangIndia.
]]>राजस्थान की पुलिस अब दलितों की हेयर स्टाइल भी तय करने लगी है। अगर कोई दलित ज्यादा फैशनेबल हेयर स्टाइल रखे मिलता है तो पुलिस उनका सिर मूंड़ देती है। वसुंधरा राजे की पुलिस लंबी मूँछ और बड़े बाल रखने की इजाजत देने को तैयार नहीं है।
दलितों के साथ हो रहे इस अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार की शिकायत अलवर जिले के एसपी से की गई है। बहरोर के दलित कार्यकर्ताओं के संगठन मेघवाल समिति ने मानधन पुलिस थाने के एसएचओ रवींद्र कविया की शिकायत की और बताया कि वे दलित युवकों को फैशन में हेयर स्टाइल रखे देखने पर उनकी पिटाई करता है और बाल मूँड़ देता है।
समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल गोठवाल ने आरोप लगाया कि 28 सितंबर को चार दलित युवकों के साथ रवींद्र कविया ने ऐसा ही किया। ये युवक यो यो हनी सिंह की स्टाइल में बाल रखे थे। एक युवक की लंबी मूंछ भी एसएचओ को पसंद नहीं आई और उसने उसकी मूँछ भी काट दी।
बीएड के छात्र रोहित ने बताया कि 19 सितंबर को उसे भी एसएचओ ने रोक लिया। उस समय वह अपने मित्र के घर से लौट रहा था। एसएचओ को रोहित के मित्र दीवान की मूँछ पसंद नहीं आई और उसे वह पीटता हुआ पुलिस थाने ले गया और वहाँ उसकी और पिटाई की तथा मूँछ कटवा दी।
एक और बीएड छात्र जयपाल के भी बाल 24 सितंबर को पुलिस थाने में कटवा दिए गए।
यहाँ तक कि हेयर ड्रेसरों से भी कहा गया है कि वे दलितों के बाल यो यो हनी सिंह या किसी अन्य स्टार की स्टाइल में न काटें। हेयर ड्रेसर सैफ अली ने तो पुलिस के डर से एक माह से अपनी दुकान तक नहीं खोली है।
एसपी से शिकायत के बाद अब एसएचओ कविया अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स से उसने कहा कि वह इलाके के समाज विरोधी तत्वों पर कड़ाई कर रहा है जिस वजह से उसके खिलाफ शिकायत की जा रही है।
The post यो यो हनी सिंह की स्टाइल कॉपी की तो बाल मूँड़ दिए appeared first on SabrangIndia.
]]>