Smart phone ban | SabrangIndia News Related to Human Rights Sat, 14 Jan 2017 07:52:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.2 https://sabrangindia.in/wp-content/uploads/2023/06/Favicon_0.png Smart phone ban | SabrangIndia 32 32 डिजिटल इंडिया की बात करने वाली सरकार ने अर्धसैनिक बलों के लिए सोशल मीडिया बैन, स्मार्टफोन पर भी लगी रोक https://sabrangindia.in/daijaitala-indaiyaa-kai-baata-karanae-vaalai-sarakaara-nae-aradhasaainaika-balaon-kae-laie/ Sat, 14 Jan 2017 07:52:36 +0000 http://localhost/sabrangv4/2017/01/14/daijaitala-indaiyaa-kai-baata-karanae-vaalai-sarakaara-nae-aradhasaainaika-balaon-kae-laie/ नोएडा, डिजिटल इंडिया की बात करने वाली मोदी सरकार सेना के जवानों द्वारा उनके ऊपर हो रहे अत्याचार के वीडियो वायरल होने से बैकपुट पर आ गयी है। एक के बाद एक वायरल हो रहे शिकायत वाले वीडियो से सरकार हिल गई और गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के जवानों के सोशल मीडिया पर वीडियो […]

The post डिजिटल इंडिया की बात करने वाली सरकार ने अर्धसैनिक बलों के लिए सोशल मीडिया बैन, स्मार्टफोन पर भी लगी रोक appeared first on SabrangIndia.

]]>
नोएडा, डिजिटल इंडिया की बात करने वाली मोदी सरकार सेना के जवानों द्वारा उनके ऊपर हो रहे अत्याचार के वीडियो वायरल होने से बैकपुट पर आ गयी है। एक के बाद एक वायरल हो रहे शिकायत वाले वीडियो से सरकार हिल गई और गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के जवानों के सोशल मीडिया पर वीडियो और निजी तस्वीरें डालने पर रोक लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की कई यूनिट में भी स्मार्टफोन पर रोक लगा दी गई है।

Smartphone ban for Army

दरअसल जवानों को सोशल मीडिया जवानों द्वारा आवाज उठाने से घबराई सरकार ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल में रोक लगाने के लिए गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। ताकि सरकार की किरकिरी ना हो सके। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले डीजी से इजाजत लेनी होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना में भी कई यूनिट्स में स्मार्ट फोन पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि जवानों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा। इस आदेश के बाद जवान तस्वीरें खींचकर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर नहीं डाल सकते। हालांकि यह नियम पहले से था कि ड्यूटी के समय आप मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अब इस नियम के तहत ड्यूटी और ड्यूटी के बाद भी सेना के जवान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस फैसले को कड़ाई के साथ लागू किया जाएगा।

बता दें कि पिछले कई दिनों से सेना की जवानों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अधिकारियों और सुविधाओं को लेकर शिकायत की है। इनमें सबसे पहले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने खराब खाना मिलने, सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह ने सुविधाएं न मिलने, एसएसबी के एक जवान ने अधिकारियों पर तेल और राशन बेचने और सेना के जवान युग प्रताप सिंह ने घरों में अफसरों की तरफ से निजी कार्य कराने जैसे आरोप लगाए हैं। जवानों द्वारा आवाज उठाने से सेना द्वारा पकिस्तान के ऊपर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का ढिंढोरा पीटने वाली मोदी सरकार बैकपुट पर आ गयी है।

Courtesy: Dainik Aaj

The post डिजिटल इंडिया की बात करने वाली सरकार ने अर्धसैनिक बलों के लिए सोशल मीडिया बैन, स्मार्टफोन पर भी लगी रोक appeared first on SabrangIndia.

]]>