Categories
Communalism Freedom Minorities World

ट्रंप भक्तों को बड़ा झटका, भारतीय एथलीट को नहीं दिया वीजा

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हाल ही में सात मुस्लिम देशों पर बैन लगाया था, अब ट्रंप के इस आदेश की आंच भारत पर भी आने लगी है। अमेरिकी दूतावास ने एक कश्‍मीरी एथलीट को वीजा देने से मना कर दिया। जबकि इस एथलीट के पास सारे डॉक्‍यूमेंट्स मौजूद थे, इसके बावजूद उसे इंटरनेशनल वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के लिए वीजा नहीं दिया गया।

Trump
 
वीजा न देने की वजह जानने पर अमेरिकी दूतावास ने एथलीट से कहा कि 'वर्तमान नीति' के तहत उसके किसी भी सवाल का जवाब भी नहीं दिया जाएगा। कश्‍मीर के इस एथलीट का नाम तनवीर हुसैन है और वह 'स्‍लो शू-रनिंग' चैंपियन हैं। 25 फरवरी को न्‍यूयॉर्क में होने वाली वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में तनवीर भारत का प्रतिनिधित्‍व करने वाले थे। लेकिन दूतावास से वीजा ने मिलने की वजह से अब तनवीर के चैंपियनशिप में भाग लेने पर सवालिया निशान लग गया है।
 
तनवीर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'शू-रनिंग की वर्ल्‍ड फे‍डरेशन की ओर भारतीय फेडरेशन को चिट्ठी भेजी गई थी। इसके बाद भारतीय फे‍डरेशन ने उनका चयन चैंपियनशिप के लिए किया था।' पिछले वर्ष इटली में हुई वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में तनवीर ने भारत को प्रतिनिधित्‍व किया था। इटली में उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर इस साल भी अमेरिका में होने वाली चैंपियनशिप के लिए उसका चयन किया गया था।
 
तनवीर ने कहा कि, उसके सारे डॉक्‍यूमेंट्स पूरे थे और साथ ही वर्ल्‍ड फेडरेशन की भेजी गई चिट्ठी भी थी। इसके अलावा जहां पर चैंपियनशिप होनी है उस शहर के मेयर की चिट्ठी भी दूतावास को ई-मेल कर दी गई है। जब मंगलवार को तनवीर वीजा के इंटरव्‍यू के लिए अमेरिकी दूतावास गए थे और तब पहले उसके डॉक्‍यूमेंट्स को स्‍क्रीन किया गया। फिर उससे खेल से जुड़ी उपलब्धियों को दिखाने के लिए कहा गया। इस पर तनवीर ने उन्‍हें कुछ न्‍यूजपेपर्स की कटिंग दिखाई। लेकिन बाद में दूतावास के अधिकारियों ने उसे बताया कि वर्तमान नीतियों के चलते तनवीर को वीजा नहीं दिया जा सकता है। इसके अलावा दूतावास ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया।

Courtesy: National Dastak
 

Exit mobile version