Categories
Politics

उत्तर प्रदेश बीजेपी ने खोज निकाली अमित शाह की जाति

आगरा। यूपी में चुनाव आते ही दिग्गज नेताओं की जातियां निकलने लगी हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जाति को बताते हुए पोस्टर मथुरा में लगाए गए थे। कांग्रेस के पोस्टर्स में लिखा था 'पंडित राहुल गांधी'। अब एटा में अमित शाह की जाति बताते हुए पोस्टर लगे हैं। परिवर्तन यात्रा रैली का स्वागत करते हुए बीजेपी के इन पोस्टर्स में लिखा है मा. अमित शाह (जैन)।

दरअसल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 16 दिसंबर को एटा का दौरा कर सकते हैं। इसकी तैयारी के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा पोस्टर लगवाए गए हैं। नगर पालिका के पास लगे पोस्टर्स में जैन समुदाय को लुभाने के प्रयास नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी इसके जरिए कास्ट पॉलिटिक्स को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
 

TOI से बातचीत करते हुए बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के कोर्डिनेटर पंकज जैन ने कहा कि हमारी पार्टी जातीय पॉलिटिक्स को बढ़ावा नहीं देती। यह जैन समुदाय को लुभाने के लिए नहीं था। एटा जिले के जैन समुदाय ने हमेशा से भाजपा का समर्थन किया है। 
 
एटा यूनिट के बीजेपी प्रेसिडेंट दिनेश वशिष्ठ ने भी कहा कि हमारी पार्टी जाति आधारित पॉलिटिक्स के बजाय विकास की राजनीति में विश्वास करती है। अमित शाह के नाम के पीछे जैन लिखना बिल्कुल भी जाति आधारित पॉलिटिक्स को बढ़ावा देना नहीं है। हालांकि तमाम सफाई के बावजूद भी जाति आधारित राजनीति करने के दावों का ये पोस्टर पोल खोल रहे हैं।

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version