उत्तराखंड चुनाव से पहले भाजपा में खलबली , 33 नेता पार्टी से बाहर

नई दिल्ली। उत्तराखंड भाजपा में इन दिनों खलबली मची हुयी है। भाजपा के अंदरखाने की खलबली अब दिखने लगी है। उत्तराखंड में नेतृत्व के संकट से जूझ रही भाजपा इन दिनों अतंर्कलह से जूझ रही है।  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक 10 दिन पहले बीजेपी ने अपने 33 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।
 
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बीजेपी ने इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।बीजेपी के प्रदेश महासचिव नरेश बंसल ने इस खबर की पुष्टि की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इन नेताओं को अति महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि इन नेताओं के जाने से आने वाले चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


 
उल्लेखनीय है कि 17  नेताओं को पहले निकाला गया था। अब तक 50 नेताओं को निकाला गया है। कई सीटों पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उन्हें मनाने की कोशिशें नाकाम हो गई थीं। कांग्रेस से लाकर नेताओं को चुनाव लड़ाने से 13 सीटों पर बगावत भड़क गई थी, क्योंकि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को टिकट दे दिए थे।
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी की उत्तराखंड में 4 रैलियां हैं। 10 फरवरी को हरिद्वार में, 11 फरवरी को पिथौरागढ़ में, 12 फरवरी श्रीनगर, गढ़वाल और रूद्रपुर में। पीएम मोदी ही बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा हैं। उत्तराखंड में कोई सीएम उम्मीदवार नहीं है।

Courtesy: National Dastak

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES