Categories
Politics

विकास रूपी बिजली के तारों को हटाकर निकाला गया ‘विकास रथ’

आगरा। यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना दूसरा रोड शो आगरा में कर रहे हैं। इससे पहले लखनऊ में दोनों नेताओं ने एक साथ रोड शो किया था। फिलहाल दोनों नेता फिर से आगरा में रोड शो करने वाले हैं। लेकिन इस बीच एक मजेदार वाक्या सामने आया है।

Rahul Akhilesh

दरअसल लखनऊ में दोनों नेताओं के रोड शो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें अखिलेश और राहुल जब रोड शो के दौरान लखनऊ के कैसरबाग इलाके से गुजर रहे थे तो वहां रास्ते में लटकते बिजली की तारों ने दोनों नेताओं को खासा परेशान किया था। 
 
राजधानी लखनऊ की तंग गलियों से गुजरते राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड-शो पर बिजली के तार सुरक्षा को खतरा बनकर लटकते रहे। दोनों नेताओं की सुरक्षा करने में लगे जवान लाठी डंडे लेकर तारों को हटाने की मशक्कत करते देखे गए। इस दौरान लगातार खतरा बरकरार रहा।

बिजली की तारों से दोनों नेताओं को बचाने के लिए वहां मौजूद उनके बॉडीगार्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जिसको देखते हुए इस बार रोड शो से पहले ही सड़को और गलियों मे लगे तार हटाए गए हैं। जिससे नेताओं को कोई दिक्कत न हो।

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version