नई दिल्ली। वीआईपी कल्चर पर सवाल उठाने वाले टाइम्स नाऊ के अर्नव गोस्वामी को सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। अब उन्हें 24 घंटे 20 जवान कवर करेंगे। इन जवानों का खर्चा मुंबई सरकार उठाएगी। बताया जा रहा है कि अर्नव गोस्वामी को धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा दी गई है। लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं उन्होंने इस पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। वे अन्य पत्रकारों को भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं जिन्हें देश के अंदर से ही बहुत सारी धमकियां मिलती हैं।
इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने सुरक्षा में दोहरेपन पर सरकारी नीयत पर सवाल खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले व्यापमं को खोलने वाले आशीष चतुर्वेदी की सुरक्षा को लेकर उन्होंने लिखा है…..
MP व्यापम में जब 50 से ज़्यादा शहीद हो गए तो इस मामले को खोलने वाले आशीष चतुर्वेदी को सुरक्षा दे दी गई। सबसे अच्छी बात है कि सिपाही रहमदिल हुआ तो बीच बीच में साइकिल पर आशीष को बिठा भी लेता है। ज़्यादातर समय आशीष ही चलाते हैं। सुरक्षा के लिए एक डंडा साथ होता है।
बीजेपी असम के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ भट्टाचार्य के भांजे और बीजेपी से गुवाहाटी का लोकसभा चुनाव लड़ चुके मनोरंजन गोस्वामी के पुत्र अरणब गोस्वामी को सुरक्षा बलों के 20 जवान सुरक्षा देंगे।
Courtesy: National Dastak