ABP NEWS ने यूपी में एक चुनावी सर्वे किया है, जिसके मुताबिक प्रदेश के सबसे ज्यादा लोग BJP की सरकार चाहते हैं. उसके बाद काफी नीचे सपा और उसके भी नीचे बसपा है.
इस सर्वे में कोई बुराई नहीं है, सिवाय कुछ बदमाशियों के. चैनल चुनावों को प्रभावित करने के लिए ऐसे सर्वे करते रहते हैं. उसमें पैसे से लेकर सरकार का खौफ और जाति, धर्म की भूमिका होती है.
ABP NEWS यूपी में BJP की सरकार बनवाना चाहती है. ठीक है. एबीपी के मालिक अभिक सरकार और अरुण जेटली के जगजाहिर व्यक्तिगत मधुर संबंधों को देखते हुए यह स्वाभाविक है. अरुण जेटली ABP पर दबाव डालकर इतना भी न कर पाए, तो बीजेपी सरकार में वे मंत्री नहीं रह पाएंगे.
ABP बिहार में भी BJP की सरकार बनाना चाहती थी. पार्टी का खूब प्रचार किया चैनल ने. सर्वे में बीजेपी को 128 सीट दी जा रही थी. मिली 53.
पब्लिक इन चक्करों में नहीं पड़ती. जिताने को वह किसी को भी जिताती है. पर चैनलों को लगता है कि दुनिया उनके चलाने पर चल रही है.