नई दिल्ली। दिवाली के बाद से दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में छाई धुंध ने आम जनजीवन को इतना ज्यादा परेशान किया कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। कुछ लोग इसका कारण दिवाली पर जले हुए पटाखों को मान रहे हैं तो दिल्ली सरकार ने इसे पड़ोसी राज्यों में पराल जलाने की वजह मान रही है।
जहां एक तरफ एनजीटी और हाईकोर्ट इस धुंध को साफ करने के लिए जतन करने में जुटे हैं। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 अनंत विभूषित अवधूत बाबा अरुणगिरि महाराज (पर्यावरण बाबा) ने धुंध को साफ करने के लिेए एक नया तरीका निकाला है। अब आरएसएस और बाबा जी मिलकर रथयात्रा और यज्ञों के सहारे पर्यावरण को साफ करेंगे।
न्यूज 18 की खबर के अनुसार महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 अनंत विभूषित अवधूत बाबा अरुणगिरि महाराज (पर्यावरण बाबा) ने वैष्णो देवी से कन्याकुमारी तक की 4500 किलोमीटर की रथ यात्रा आरंभ की है। बाबा का यह ऑटोमेटिक रथ फिलहाल दिल्ली में है। उनके इस प्रयास में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार भी सहायता प्रदान कर रहे हैं।
ऋषिकेश में रहने वाले पर्यावरण बाबा ने बताया कि दिल्ली में पर्यावरण की शुद्धि के लिए हिमालय में उगी औषधीय जड़ी-बूटियों से किए गए यज्ञ से इस तरह के हालात को नियंत्रित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के माध्यम से जहां परमात्मा वातावरण को साफ रखते हैं, वहीं सब 33 करोड़ देवी-देवता भी खुश रहते हैं।
इंद्रेश कुमार फिलहाल चंडीगढ़ में है और वह दिल्ली में पर्यावरण बाबा के पहले दिन के यज्ञ में भाग नहीं ले सकेंगे। लेकिन इस मिशन में वो अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्रदूषण के दानव से लड़ने के लिए हमें यज्ञ का आयोजन को सफल बनाने की जरूरत है। वहीं प्रदूषण के कारकों को मारने के लिए अगर हम गोमूत्र और जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करेंगे तो इसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
Courtesy: National Dastak