Categories
Communal Organisations Communalism Minorities Politics

यूपी चुनाव: मुस्लिम वोटों के डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी की नई साजिश का सनसनीखेज खुलासा

नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सात चरणों में होने वाला यूपी चुनाव बहुत अहम है। पूरे देश की नजर यूपी चुनाव पर रहती है। हर राजनैतिक दल धर्म और जाति की राजनीति करता है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार यूपी में बीजेपी हिंदुत्व कार्ड खेलने का मन बना चुकी है। बीजेपी नेताओं की मानें तो बीजेपी प्रत्येक सीट के लिए अलग रणनीति तैयार करेगी। माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड से राम अलग रहेंगे।
 
Uttar Pradesh 

नोटबंदी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिसके बाद से मुस्लिम वोटर बीजेपी से नाराज हैं। मुस्लिम वोट अगर भाजपा के साथ नहीं आता है तो भाजपा मुस्लिम वोटों को सपा और बसपा में बांटने का काम करेगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के चलते अभी एक फैसला सुनाया था कि चुनाव में धर्म का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने कहा, 'धर्म, जाति, भाषा के आधार पर वोट नहीं मांगा जा सकता है। हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है और उसकी इस प्रकृति को बनाए रखना चाहिए। उम्मीदवार या एजेंट धर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।'

लेकिन राजनैतिक दल लगातार धर्म और जाति की राजनीति करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राजनैतिक पार्टियों पर कोई असर दिख नहीं रहा।

Courtesy: National Dastak

 

Exit mobile version